अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

दलित ही डिसाइड करेगा

Share

अपूर्व भारद्वाज

अखिलेश , प्रियंका और राहुल की रैली में बहुत भारी भीड़ आ रही है योगी के धाराशाई होने की बाते भी की जा रही है यूपी में यादव, राजभर,जाट, ब्राह्मण और मुस्लिम गोलबन्दी की बाते सामने आ रही है पर बहुत लोगो की नजर दलित वोटबैंक नही जा रही है  यूपी में मुस्लिम ,यादव के बाद दलित ऐसा ही वर्ग है जो बल्क में वोट करता है बीसपी के पराभव के बाद दलितों में एक अजीब सा कंफ्यूज न है कि वो किसके साथ जाए
इसके लिए आपको 2006 में ले जाता हूँ मायावती से एक पत्रकार ने  पूछा आपका उत्तराधिकारी कौन होगा तो उन्होंने बोला कि जाटव का उत्तराधिकारी तो जाटव ही होगा यह स्टेटमेंट यूपी की दलित राजनीति का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था जाटव,ब्राह्मण और मुसलमानों की जुगलबंदी से मायावती 2007 का चुनाव तो जीत गई लेकिन गैर जाटव दलितों में सत्ता में भागीदारी के लिए कसक भी पैदा कर गई 
जब 2013 में अमित शाह को यूपी की बागडोर सौपी गई तो सबसे पहले उन्होंने इसी वर्ग पर अपना फोकस रखा आप शाह 2013 के कार्यक्रम की लिस्ट देख लीजिए पश्चिम यूपी में जाट, जाटव और गैर जाटव  दलितों पर उनका बहुत बड़ा फोकस था औऱ माइक्रो लेवल पर उन्होंने इसे बहुत अच्छा मैनेज किया है यूपी में दलितों के ब्राह्मण यादव है दलित किसे भी वोट दे देगा पर यादव को वोट नही देगा पर इसके उल्टा यादव वोट 2019 में ट्रान्सफर हो चुका था आज बीजेपी यूपी इसी वोट को टारगेट कर रही है जैसे वो पूरे देश मे कर चुकी है
आज पूरे देश मे दलितों का सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को गिरता है 2014 में उन्हें पूरे देश मे 24 फीसदी मिला था और यूपी में 2014 में उसे गैर जाटव का 68 फीसदी वोट मिला था औऱ 11 फीसदी जाटव का वोट भी मिला था 2019 में करीब 60 फीसदी गैर जाटव के साथ 21 फीसदी जाटव ने भी भाजपा को वोट दिया था और यह एक बड़ा संकेत है जिस पर  अखिलेश को तत्काल  ध्यान देना चाहिए 
आज जब जाटव को पता है कि बीसपी सत्ता में नही आ रही है तो यह वोट बैंक जिस तरफ गया वो पार्टी यूपी पर राज करेगी बसपा लगातार तीन चुनाव हार चुकी है. गैर जाटव पहले ही भाजपा के साथ हैं. अगर चुनाव दो तरफा होता है, यानी भाजपा बनाम सपा, तो जाटव भी भाजपा की भी ओर जा सकते हैं. क्योंकि यह समुदाय पावर चाहता है, जाटव को यह उम्मीद मायावती के साथ नहीं दिख रही है. अब अखिलेश को चंद्रशेखर की पार्टी के साथ गठबंधन करके जाटव को नया विकल्प देकर सत्ता की भागीदारी का अवसर देना होगा 👍👍
दलितों ने 2014 ,2017, 2019  में यूपी में बीजेपी की किस्मत बदल दी थी अगर अखिलेश को यूपी की राजनीति में उपयोगी बनना है तो बीजेपी द्वारा दलितों के वोटों का दुरुपयोग रोकना होगा यूपी में कौन राज करेगा और वो दलित ही डिसॉइड ही करेगा 🎯🎯🎯 #डाटावाणी #घोरकलजुग 
अपूर्व भारद्वाज

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें