सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) कुलगाम में तीन आदिवासी युवाओं की रहस्यमय मौत की न्यायिक जांच की मांग कर रही है, जो 13 फरवरी को लापता हो गए थे। लापता युवाओं में से दो शौकत अहमद बजाद और रेयाज अहमद बजाद के शव बरामद कर लिए गए, जबकि मुख्तार अहमद अभी भी लापता हैं। युवक के परिजन मौत में सुरक्षा बलों का हाथ होने का संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के महासचिव डॉ. संदीप पांडे ने न्यायिक जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. पुलिस ने क्रूर बल का प्रयोग किया और एक डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी को महिला प्रदर्शनकारियों को लात मारते देखा गया। व्यापक निंदा के बावजूद, दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि कश्मीर में अतीत में कई फर्जी मुठभेड़ और गैर-न्यायिक हत्याएं देखी गई हैं। डॉ. पांडे ने इस बात पर जोर दिया कि सिटिंग जज से न्यायिक जांच ही मारे गये युवक के परिजनों को संतुष्टि दे सकती है.
Add comment