*किसान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट से मिले,आज रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर देंगे ज्ञापन*
इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा मंडल के बालोदा स्टेशन के नजदीक अंडरब्रिज बनाया जा रहा है। इस अंडर ब्रिज के निर्माण को लेकर विधायकों की तीन पंचायत ऑन और आठ गांवों के ग्रामीणों ने आपत्ति ली है तथा जब रेलवे के ठेकेदार अंडर ब्रिज के लिए खुदाई करने पहुंचे तो वहां भी उन्होंने विरोध बताया लेकिन रेलवे द्वारा इस विरोध और आपत्ति को नजरअंदाज कर अंडर ब्रीज का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
आज बड़ी संख्या में किसान संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट से मिलने पहुंचे तथा उन्हें वास्तविक स्थिति बताई । किसान मोर्चा के नेता रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, लाखन सिंह डाबी, शैलेंद्र पटेल, जितेंद्र सिंह पटेल और अन्य ने श्री सिलावट को ग्राम पंचायत माता बरोली, ग्राम पंचायत बालौदा टाकुन तथा ग्राम पंचायत बच्छाद्रा द्वारा अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर पश्चिम में रेलवे के अधिकारियों को लिखे गए पत्र और प्रस्तावों की प्रति भी मंत्री की तुलसी सिलावट को दी तथा बताया कि 10 गांव के लोग इस निर्माण से दुखी है । किसानों का कहना था कि रेलवे में अब तक जहां-जहां अंडर ब्रिज बनाए हैं वहां से आवागमन बाधित हो रहा है तथा पानी भर जाने से गाड़ियों से निकलना भी मुश्किल है । इसलिए किसानों की परेशानी को देखते हुए इस अंडरब्रिज का निर्माण तत्काल रोका जाना चाहिए । श्री खिलवट में तत्काल डीआरएम को किसानों की भावनाओं से अवगत कराया एवं अंडर ब्रिज के निर्माण को रोकने का आग्रह किया ।
*अंडर ब्रिज निर्माण के खिलाफआज स्टेशन पर प्रदर्शन*
अंडर ब्रिज कमांक 344 के निर्माण के विरोध में बलौदा टाकुन माता बडोली, बांद्रा सहित आठ गांवों के किसान रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तथा प्रदर्शन कर स्टेशन अधीक्षक को डीआरएम के नाम ज्ञापन देंगे ।