देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले से अच्छी खबर है. देवास कोरोना वैक्सीनेशन के पहले डोज में नंबर 1 हो गया. यहां कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज 100 फीसदी लग चुका है. इसके तहत यहां की 2 लाख 21 हजार 328 लोगों की जनसंख्या को टीका लगा दिया गया. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को वर्चुअल तरीके से बधाई दी. देवास के स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीम और विभिन्न संस्थाओं यहां सम्मानित भी किया गया.
गौरतलब है कि पहले डोज के 100 फीसदी वैक्सीनेशन पर मल्हार स्मृति मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीम व विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन बैठक भी ली. कार्यक्रम में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व महापौर, कलेक्टर, निगमायुक्त, एसपी सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे.
जनता को श्रेय – राजे
इस मौके पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि इस उपलब्धि में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीम और उनके साथ सभी लोगों ने काफी मेहनत की. आम जनता को भी इसका श्रेय जाता है. जनता ने ही आगे बढ़कर पूरे उत्साह से टीका लगाया.
देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. बुधवार को जहां देश में 38,353 नए मामले आए थे वहीं गुरुवार को इसकी संख्या में तीन हजार से अधिक का इजाफा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में 41,195 नए मामले दर्ज किए गए वहीं 490 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 39,069 लोग ठीक हुए. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 3,87,987 केस एक्टिव हैं, 3,12,60, 050 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 4,29,669 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामलों में 1636 की वृद्धि दर्ज की गई है. नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,20,77,706हो गए हैं
वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में 44,19,627 खुराक दी गई, जिसके बाद टीका पाने वाले कुल लोगों की संख्या 52,36,71,019 हो गई. मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की कुल खुराक 52 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. भारत को अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 10 करोड़ खुराक का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे. इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन लगे और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे. देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर छह अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन और लगे थे. नौ अगस्त को यह आंकड़ा 51 करोड़ को पार कर गया.