भोपाल
खरगोन दंगे के बाद पत्थरबाजों के घर ढहाए जाने पर सवाल उठाने वाले AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब वहीं से चिल्ला रहे हैं। अरे! भैया यहां आकर तो देखो, यह मेरा मध्यप्रदेश है। ओवैसी ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार मुसलमानों को सामूहिक सजा दे रही है। खरगोन में बगैर नोटिस दिए घर तोड़ दिए गए।
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को आंबेडकर जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सभी पर समान रूप से जिसने भी गलत काम किया, उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। हमने धर्म नहीं देखा। आगर जिले की अल्पसंख्यक बिटिया भी लाड़ली लक्ष्मी है। उसके साथ गड़बड़ करने की कोशिश की, तो वहां भी बुलडोजर चला है। रीवा में किसी ने संत का चोला पहनकर गड़बड़ की, तो उसको भी नहीं छोड़ा।
सीएम ने ये ऐलान भी किया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब बाबा साहब आंबेडकर के पंच तीर्थ को शामिल करेंगे। बाबा साहब ने हमें जो राह दिखाई है, हम उसी पर चलेंगे।
खरगोन दंगों में जले घर सरकार बनवाएगी
सीएम शिवराज ने कहा कि खरगोन दंगे में गरीबों की घर जल गए। उनमें अनुसूचित जाति के लोग भी थे। छोटे-छोटे मकान जला दिए गए। जिनके घर जले हैं, वो चिंता नहीं करें। मामा फिर से घर बनवाएगा। बाद में जिन्होंने जलाए हैं, उनसे ही वसूल करूंगा। छोडूंगा नहीं।
कार्रवाई करो, तो दिग्विजय सिंह को दर्द होता है
सीएम शिवराज ने कहा कि दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करो, तो दिग्विजय सिंह को उसमें भी दर्द होता है। कार्रवाई कैसे हो गई। झूठे फोटो पोस्ट कर रहे हैं। अरे झूठो कुछ तो शर्म करो। यह प्रदेश में आग लगाना चाहते हैं। लोगों को भड़का के शांति भंग करना चाहते हैं, ताकि अच्छे काम से लोगों का ध्यान हट जाए, लेकिन किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
धूमधाम से मनाएं हनुमान जयंती और ईद
सीएम ने कहा कि कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। प्रदेश की शांति भंग हो जाए। लड़ाई-झगड़े हो जाएं। दंगे हो जाएं। मुख्यमंत्री कह रहा है कि सरकार की नजर में सब बराबर है। किसी भी जाति के हों। किसी भी पंत, धर्म, वर्ण, लिंग के हों, किसी में भेदभाव नहीं होगा। सभी त्यौहार धूमधाम से मनाएं, लेकिन भाईचारे से मनाएं। हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, ईद को प्रेम से मनाइए।