इंदौर कल दिल्ली जाने के लिए इंदौर पहुंचे राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह शैल सिटी पहुंच गए, जहां पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनकी बेटी रीना सेतिया बोरासी के बीच बंद कमरे में उन्होंने चर्चा की। बताया जा रहा है कि सांवेर विधानसभा के टिकट को लेकर गुड्ड्ू और रीना में शीतयुद्ध चल रहा है, जिसको लेकर दिग्गी ने मध्यस्थता की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह करा दी गई है। हालांकि इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया।
सांवेर विधानसभा में गुड्डू की बेटी रीना लंबे समय से राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं। वे एक तरह से गुड्डू के चुनाव हारने के बाद इस सीट से दावा कर रही हैं। यहां से चुनाव लडऩे का गड्डू ने मना भी कर दिया है, लेकिन इसके पहले से ही पिता-पुत्री के बीच शीतयुद्ध चला आ रहा है और गुड्डूू नहीं चाहते कि रीना वहां से चुनाव लड़े, लेकिन रीना की सक्रियता कम नहीं हो रही है और वे लगातार सांवेर विधानसभा में दौरे कर कांग्रेसियों को साथ लाने की कोशिश कर रही हैं। दो दिन पहले 23 तारीख को दिग्विजयसिंह ने सांवेर विधानसभा में संगठन की बैठक भी ली थी, लेकिन उस समय दोनों से बात नहीं हो पाई तो कल वे खंडवा से इंदौर आते समय शैल सिटी पहुंच गए और वहां गुड्डू तथा रीना को बुला लिया। दिग्गी के साथ जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव भी थे। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच सुलह करा दी गई है, लेकिन न तो रीना की ओर से इस बारे में कोई जानकारी दी गई और न ही गड्डू की ओर से। दोनों ने ही कहा कि वे सामान्य तौर पर आए थे। हालांकि गुड्डू का कहना था कि हमारे बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। रीना मेरी बेटी है, चुनाव लड़े तो लड़े।
शुक्ला को दिग्गी ने जन्मदिन पर दिए पांच सौ रुपए
जब दिग्गी एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां संजय शुक्ला के साथ-साथ विनय बाकलीवाल, सदाशिव यादव, सुवेग राठी और आनंद गर्ग मौजूद थे। शुक्ला ने उनसे आशीर्वाद मांगा तो उन्होंने शुक्ला को पांच सौ रुपए का नोट दिया। दिग्गी ने मजाकिया लहजे में शुक्ला से कहा कि ये हैं तो हमारे अरबपति विधायक, इनके लिए 500 रुपए के क्या मायने? फिर भी इन्हें मैं उपहारस्वरूप ये नोट दे रहा हूं, वहीं उन्हें मालूम पड़ा कि कांग्रेस नेता आनंद गर्ग का जन्मदिन है तो उन्हें भी पांच सौ रुपए का नोट देकर शुभकामनाएं दीं। शुक्ला और गर्ग का केक भी एयरपोर्ट पर दिग्गी ने कटवाया।