अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

राज्‍यसभा में बढ़ती महंगाई पर चर्चा…. जीएसटी दरें बढ़ाने का पुरजोर विरोध

Share

राज्‍यसभा में जरूरी चीजों की बढ़ती महंगाई पर चर्चा चल रही है। अबतक चली बहस में विपक्ष ने हाल के कुछ चीजों पर जीएसटी दरें बढ़ाने का पुरजोर विरोध किया। अर्थव्‍यवस्‍था को ‘खराब हालत’ में पहुंचाने और कोविड मिसमैनेजमेंट का आरोप भी विपक्ष ने लगाया। महंगाई पर बहस का अंत वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब से होगा। लोकसभा में सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है। राज्‍यसभा में बढ़ती महंगाई पर डिबेट और संसद के मॉनसून सत्र से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहें www.nbt.in के साथ।

  • जीएसटी काउंसिल की बैठक में क्यों नहीं असहमति जताई– वित्त मंत्रीजीएसटी काउंसिल के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में हर राज्य के सदस्य, मंत्री होते हैं। वो अकेले नहीं होते हैं जब वे जीएसटी परिषद के अंदर होते हैं। उनके साथ उनके अधिकारी भी बैठते हैं। इसलिए ऐसा नहीं है कि किसी के लिए बाहर किसी अन्य राज्य के बारे में कुछ कहना और उससे दूर हो जाना संभव है। जहां तक नवीनतम 47वीं बैठक का संबंध है, जो चंडीगढ़ में हुई यह रिकॉर्ड की बात है कि सभी राज्यों ने प्रस्ताव पर सहमति जताई। एक भी असहमति नहीं थी।
  • सदन से वॉकआउट कर गए टीएमसी सांसदवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष को जवाब दे रही हैं। इस दौरान टीएमसी सांसद सदन से वॉक आउट कर गए। इसके बाद पीयूष गोयल ने कहा कि सभापति यहां पर ये साफ हो गया कि ये लोग नहीं चाहते कि सदन में चर्चा हो। उन्होंने कहा कि ये यहां पर साफ हो गया कि कौन लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि उनको उचित जवाब मिले।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष को जवाब दे रही हैं। इस दौरान टीएमसी सांसद सदन से वॉक आउट कर गए।
  • गैरभाजपाई राज्यों में क्यों ज्यादा है महंगाई दर- बीजेपी सांसदउत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद डा. मोहन दास अग्रवाल ने आजादी के बाद से कांग्रेस सरकार के दौरान देश में महंगाई दर का पूरा विवरण पेश किया। साथ ही उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि बीजेपी शासित राज्यों में महंगाई दर क्यों कम है और कांग्रेस शासित राज्यों में महंगाई दर ज्यादा क्यो है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार है और महंगाई दर है 6.7 प्रतिशत। उत्तराखंड में बीजेपी का शासन महंगाई दर 6.04 परसेंट। मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन महंगाई दर 7.16 प्रतिशत। बिहार में भाजपा गठबंधन सरकार महंगाई दर 5.9 प्रतिशत। गैरभाजपाई राज्यों में महंगाई दर। तेलंगाना में 10.05 प्रतिशत महंगाई दर। पुडुचेरी में 10.9, राजस्थान 7.79, उड़ीसा में 7.71, आंध्र प्रदेश 8 प्रतिशत।
  • हम चर्चा से भाग नहीं रहे, हम यहां जवाब देने के लिए हैं– राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणवित्त मंत्री निर्मणा सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था हमारे कई समकक्ष समूहों और कई विकसित अर्थव्यवस्थाओं की मौजूदा स्थिति की तुलना में निश्चित रूप से बहुत बेहतर है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम भाग रहे हैं। हम यहां चर्चा करने और उनका जवाब देने के लिए हैं। कोई कुछ नहीं कह रहा, कोई महंगाई से इनकार नहीं कर रहा। हमें आंकड़े भी देखने हैं और जमीनी हकीकत पर भी नजर रखनी है। आप यह नहीं कह सकते हैं कि आंकड़ों का कोई मायने नहीं होता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ये बातें सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान के जवाब में कहीं।
  • महंगाई अहम मुद्दा, सार्थक चर्चा होनी चाहिए– वित्त मंत्रीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महंगाई पर राज्यसभा में जवाब दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ नबंर्स पर नहीं बल्कि धरातल पर भी नजरें बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि महंगाई एक अहम मुद्दा है इस पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए। मगर संसद में हो हल्ला से कुछ नहीं होता।
  • जीएसटी पर विपक्ष ने पहले क्यों नहीं विरोध किया– सुशील मोदीबिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने विपक्ष की मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर अगर इतना ही विरोध था तो फिर जीएसटी काउंसिल की वोटिंग क्यों नहीं कराई। उन्होंने कहा, ‘ मैं आपसे कहना चाहता हूं कि क्या आपने वोटिंग कराई, क्या आपने वोटिंग के लिए फोर्स किया और अगर नहीं तो फिर क्यों नहीं किया ? सच्चाई तो यह है उपसभापति महोदय कि ये निर्णय सर्वसहमति से लिया गया था। मैं नाम नहीं लेना चाहता, एक राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि कोई चर्चा की जरूरत नहीं है इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया जाए। ‘ उन्होंने आगे कहा कि अगर आपका विरोध है तो आपने नोटिफाइ क्यों किया।
  • ये गहना बहुत दुख के साथ पहन रही हूं… महंगाई पर कांग्रेस सांसद रजनी पटेल का हमलाकांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी अशोकराव पाटील ने महंगाई पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि वो ये गहना बहुत दुख के साथ पहन रही हैं। मेरा ये स्वभाव नहीं है कि ये मैं पहनूं। लेकिन जिन मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं को मैं रिप्रेजेंट करती हूं। इस वक्त कैमरा उनकी ओर नहीं था। क्योंकि शायद उन्होंने कुछ ऐसा पहन रखा जिसको संसदीय कार्यवाही में नहीं जोड़ा जा सकता था। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी वैंकेया नायडू ने उनको कहा कि आप इसे उतारिए। इसके बाद सांसद बोलती हैं कि ये मेरा अधिकार है तो राज्यसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये आपका अधिकार नहीं है।
  • पूरी दुनिया महंगाई से कराह रही, हम सबसे बेहतर स्थिति में– सुधांशु त्रिवेदीबीजेपी से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कई दिनों के उग्रवाद युद्ध के बाद आज सार्थक चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान भी हमने देखा कि विपक्ष के सांसदों का आक्रोश, आवेग सभी चीजें वक्त की गईं। उन्होंने कहा कि महंगाई का विषय गंभीर और व्यापक है और इसलिए इसे व्यापकता से समझने की जरूरत है। सांसद ने कहा कि 2019 और 2004 का चुनाव छोड़ दें तो लगभग हर चुनाव में महंगाई के मुद्दा होता था। अगर अगस्त महीने की रेट ऑफ इंफलेशन की बात करें तो दर 7.04 प्रतिशत है। सुधांशु त्रिवेदी ने विश्व के तमाम देशों का उदाहरण देकर बताया कि वहां पर महंगाई दर कितनी है। इसमें उन्होंने यूरोपीय यूनियन, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन का नाम लिया। जर्मनी और यूएस में 9.1 प्रतिशत, ब्रिटेन में 9.4 प्रतिशत, स्पेन में 10.8 परसेंट और चीन में 2.5 परसेंट। उन्होंने बताया कि चीन में इसलिए कम है क्योंकि उन्होंने अपने पाइ चार्ट में खान और कपड़ों को ज्यादा महत्व दे रखा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में 64 देश ऐसे हैं जहां पर महंगाई दर 10 प्रतिशत से ऊपर है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई चरम पर है।
  • सबसे ज्यादा खनन संपदा वाला राज्य, फिर भी विकास नहीं– महुआ माजीझारखंड की सासंद महुआ माजी ने कहा कि जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा है वहां पर बहुत गरीबी है। यहां पर लड़कियां बाहर जाती हैं कमाने खाने। अन्य राज्यों में जाकर उनका शारीरिक, आर्थिक और मानसिक शोषण किया जाता है। ये सब महंगाई के कारण होता है। महंगाई पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां पर डायन प्रथा बहुत हावी है। यहां पर किसी भी महिला को डायन करार दिया जाता है। इसमें महिला के नाखून काट दिया जाता है। बालों को काट दिया जाता है। महिला को नग्न करके घुमाया जाता है। जिस प्रदेश में इतनी समस्याएं हों वहां पर एक और महंगाई की मार।
  • ‘सरकार को महंगाई रोकने के लिए प्रयास करने चाहिए’जेडी (यू) नेता रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा में सरकार पर महंगाई पर कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि देश के अंदर बढ़ती महंगाई के कारण कितने सैलून बंद हो गए, भवन निर्माण की सामग्री वाली दुकानें बंद हो गई। उन्होंने कहा कि होटल बंद हुए है, लोगों का बिजनेस लॉस हुआ है। सरकार को इसका आकलन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दामों को घटना चाहिए। महंगाई के खिलाफ लोगों को एकजुट होना चाहिए। सरकार को इसको रोकने के लिए मदद करनी चाहिए।
  • बीजेडी सांसद ने महंगाई पर क्‍या कहा?बीजेपी के सुजीत कुमार ने बढ़ती महंगाई पर चर्चा में हिस्‍सा लेते हुए कहा कि धीमी रफ्तार होने के बावजूद भारत बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था बना हुआ है। डेट टू जीडीपी रेशियो भी बड़े-बड़े देशों से कम है। कुमार ने कहा क‍ि आज लोग महंगाई के बोझ तले रो रहे हैं।
  • महंगाई बिना कानून का टैक्‍स: YSRCPYSRCP के वि. विजयसाई रेड्डी ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े गिनाकर पूछा कि सरकार क्‍या कर रही है। उन्‍होंने कहा कि महंगाई असल में बिना कानूनी मान्‍यता के वसूला गया टैक्‍स है।
  • पूंजीपतियों की गुलामी करने वाली सरकार चल रही है। 800 दवाओं के दाम बढ़ा दिए। अस्‍पताल के कमरों तक के दाम बढ़ा दिए।संजय सिंह, AAP
  • वो जिनके हाथ में हर वक्‍त छाले रहते हैं… आबाद उन्‍हीं के दम पे महलवाले रहते हैं...संजय सिह, AAP सांसद
  • नौजवान कहता है नौकरी दे दो, सरकार कहती है पैसा नहीं है अग्निवीर लेके चार साल नौकरी करो। भारत की सेना कहती है पैसा दे दो, सरकार कहती है तुम्‍हारे बजट का 63 हजार करोड़ रुपये कम करेंगे। माताएं-बहनें कहती हैं गैस का सिलिंडर बढ़ गया है, बच्‍चे के दूध का दाम बढ़ गया, आटा-दाल-चावल महंगा हो गया, उसको कम कर दो… सरकार कहती है कि पैसा नहीं है।संजय सिह, AAP सांसद
  • क्‍या बोले DMK सांसद तिरुची शिवा?राज्‍यसभा में ‘आवश्‍यक वस्‍तुओं के बढ़ते मूल्‍यों पर अल्‍पकालिक चर्चा’ में डीएमके की ओर से तिरुची शिवा शामिल हुए। शिवा ने पूछा कि ‘आपको सरकार में 8 साल हो गए हैं। आपने 8 साल पुराने वादे पूरे नहीं किए हैं।’ शिवा ने हर एक के खाते में 15 लाख भेजने के कथित वादे का जिक्र किया। उन्‍होंने ‘जुमला’ शब्‍द का भी प्रयोग किया।
  • ‘इतना दिया है तो बंगाल में जीते क्‍यों नहीं?’राज्‍यसभा मे TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की हार पर चुटकी ली। ब्रायन ने कहा कि हमने बार-बार सरकार को चेताया था मगर वह सुनती ही नहीं। TMC सांसद ने कहा कि ‘ये लोग कह रहे थे कि इतना दिया, उतना दिया…. इतना दिया तो बंगाल में जीते क्‍यों नहीं?’
  • डेरेक ओ’ब्रायन ने सुनाई एक घर की कहानीतृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने एक घर की कहानी सुनाकर आम आदमी पर जीएसटी दरें बढ़ने के प्रभाव को समझाया। ब्रायन ने टूथपेस्‍ट से लेकर अस्‍पताल पर जीएसटी का उदाहरण दिया।
  • जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे, मैं विधानसभा में विपक्ष का नेता था। उस वक्‍त उनके बयानों को मैंने निकाला है। मेरी टाइमलाइन पर भी हैं। आप कहोगे तो उपलब्‍ध करा दूंगा। उसमें मोदी जी ने कहा था कि ‘महंगाई को देखकर मुझे कहना पड़ता है भाइयों बहनों… ये महंगाई को रोक नहीं सकते।’ (मोदी की नकल करते हुए)शक्तिसिंह गोहिल, कांगेस
  • कांग्रेस सांसद ने गढ़ी कविताहाय रे भाजपाई महंगाई, तूने कैसी आफत लाई, देशवासियों के जीवन को बना दिया दुखदाई… कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने इसी कविता के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
  • सच को परेशान करने या जेल में डालने से न तो रावण का शासन रहा था, ना कंस का रहा था, ना अंग्रेजों का रहा था।शक्तिसिंह गोहिल, कांग्रेस
  • अमेरिका जैसी मंदी से भारत को बचाया‘बीजेपी सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने बात जारी रखते हुए कहा कि ‘IMF ने कहा है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सबसे आगे भारत है।’ जावड़ेकर ने कहा कि ‘अमेरिका में इन दिनों मंदी की बात हो रही है। वहां का कोई भी अखबार उठा लो, मंदी की बात होती है। भारत में सरकार ने उस रास्‍ते पर जाने से बचाया है।’
  • पाखंडी’ के बजाय जावड़ेकर ने ढूंढा दूसरा शब्‍दबीजेपी के प्रकाश जावड़ेकर ने जीएसटी दरें बढ़ाए जाने को लेकर विरोध कर रहे विपक्ष को आड़े हाथों लिया। जावड़ेकर ने कहा कि जीएसटी परिषद में विपक्षी दलों की सरकारें भी हैं, उन्‍होंने फैसले पर सहमति जताई। जावड़ेकर ने कहा कि चूंकि ‘पाखंड’ शब्‍द असंसदीय हो गया है इसलिए वह दूसरा शब्‍द इस्‍तेमाल करेंगे। जावड़ेकर ने ‘अंदर एक बाहर एक’ का इस्‍तेमाल विपक्ष के दोहरे रवैये को दर्शाने के लिए किया।
  • 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया’महाराष्‍ट्र से बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य प्रकाश जावड़ेकर ने बढ़ती महंगाई पर चर्चा में हिस्‍सा लिया। जावड़ेकर ने कहा कि ‘दो साल तक फ्री में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया। दुनिया के किसी देश में ऐसा नहीं किया गया।’
  • दुनिया में जब मामले सामने आने लगे तो भारत ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। केरल में पहला मामला सामने आने से पहले हमने सभी राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए थे। जो भी केस आए हैं उनके लिए हमने एक विशेषज्ञ टीम भेजी और राज्य सरकार की मदद की।स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, राज्यसभा में
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें