कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसे किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता। 65 वर्षीय पांडुरंग तात्या उलपे,जिन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, अचानक तब जीवित हो उठे जब एंबुलेंस में उनका शव घर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में एम्बुलेंस के स्पीड ब्रेकर पर गुजरते समय परिवार के सदस्यों ने देखा कि उनकी उंगलियां हिल रही थीं।
पत्नी ने सुनाई चमत्कार की कहानी
उल्पे की पत्नी ने बताया, “जब हम अस्पताल से उनका ‘शव’ लेकर घर आ रहे थे, तभी एम्बुलेंस स्पीड ब्रेकर से गुजरी और हमने उनकी उंगलियों में हलचल देखी।” परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस को दूसरे अस्पताल की ओर मोड़ दिया, जहां उल्पे को भर्ती किया गया। अगले 15 दिनों तक उनका इलाज चला और इस दौरान उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई।
घर लौटे, सभी के लिए बना आश्चर्य का विषय
सोमवार को, स्पीड ब्रेकर पर हुए इस चमत्कार के 15 दिन बाद, उल्पे स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौटे। उनके घर लौटने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। पंडुरंग उल्पे भगवान विठ्ठल के भक्त (वारकरी) हैं। उन्होंने उस दिन की घटना को याद करते हुए कहा, “मैं सुबह सैर से लौटकर चाय पीने के बाद घर पर बैठा था। अचानक मुझे चक्कर और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। मैं बाथरूम गया और उल्टी की। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है कि मुझे अस्पताल कौन लेकर गया।” जहां इस घटना ने उल्पे के परिवार को नई उम्मीद दी है, वहीं उस अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जिसने उन्हें मृत घोषित किया था।
Add comment