अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

गोशाला के लिए जैन दिवाकर मंच की और से 561000 का दान.

Share

इंदौर.. जैन दिवाकर मंच की और से इंदौर सेन्ट्रल जेल मे गौशाला के निर्माण हेतु जैन दिवाकर मंच की और से पांच लाख  इकष्ठ हजार रूपये का दान दिया गया. इस कार्य के लिए आचार्य मुनि कमलेश जी कमलेश और रास्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप राजपाल के अथक प्रयास के परिणाम से गौशाला का कार्य प्रगति पर है

. आज मुनि महाराज ने अपने प्रवचन मे बताया कि मनुष्य को अपने सुवार्थ से ऊपर उठ कर समाज हित मे कार्य करना चाहिए. और अपनी आम दानी से कुछ रकम निकाल कर समाज हित मे लगाना चाहिए. इस अवसर पर इंदौर सेन्ट्रल जेल के संतोष कुमार लहड़िया ने कहा कि जेल के पास अपनी जमीन है. कार्य करने वाले है. साथ ही सभी सुविधा है.इस कार्य के लिए इंदौर सेन्ट्रल जेल की अधिक्षक मेडम अलका सोनकर का भी विशेष सहयोग रहा. जैन दिवाकर मंच के माध्यम से गौमाता   के लिए रहने की सुविधा  है. गौशाला के निर्माण से शहर की सड़को पर गाय माता नहीं दिखेगी. जिससे वाहन दुर्धटना भी कम होंगी और यातायात सुगम होगा. जेल परिसर मे गौशाला होने से गौमाता को चरने के लिए स्थान भी सुरक्षित रहेगा.इस अवसर पर जैन दिवाकर मंच की और से अथितियों का स्वागत किया गया सुभाष जैन.राहुल निहोरे सुख देव खड़ बड़ीकर .सुमति जैन ललवानी. जानकीलाल पटेरिया.उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश भटेवरा ने किया आभार श्री रमेश भंडारी ने माना. यह जानकारी जानकीलाल पटेरिया ने दी.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें