इंदौर। अमेरिका की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा डॉ दीप्ति सिंह हाडा को हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टर आॅफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें रविवार, 25 फरवरी, 2024 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब आॅफ इंडिया संसद मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित समारोह के अंतर्गत प्रदान किया गया, जो हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में सुश्री हाडा के अभूतपूर्व योगदान और उपलब्धियों को बखूबी प्रदर्शित करता है।
इस उल्लेखनीय समारोह में अतिथियों के रूप में मैडम तन्जैरा वशिष्ठ, लेडी आॅफ आॅनर, हाई कमीशन, अफगानिस्तान से भारत; कर्नल अजय अहलावत, अध्यक्ष, इंटरपोल (भारत) और संस्थापक, रिसाला पोलो क्लब (भारत); डॉ. अंका वर्मा, फिलैंथ्रॉपिस्ट और अध्यक्ष, ओलियालिया वर्ल्ड; डॉ. परिन सोमानी, निदेशक, एलओएसडी, यूके और सीनेट सदस्य, एचआईयू, जर्मनी; डॉ. पी.के. राजपूत, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैडिला फार्मा लिमिटेड और सीनेट सदस्य, एमएसयू, संयुक्त राज्य अमेरिका; डॉ. मेहरान लाहुटी, सीनेट सदस्य, एमएसयू, यूएसए; सीन डी चुंग (अध्यक्ष, आईकेबीसीसी (इंडो-कोरिया बिजनेस कल्चर सेंटर) और एकेडमिक एडवाइजर, एमएसयू, यूएसए; और डॉ. मंजू गुप्ता निदेशक (स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट), मंगलमय ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस और सीनेट सदस्य, एचआईयू, जर्मनी उपस्थित रहे।