अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

 डॉ. राम मनोहर लोहिया की 55 वी पुण्यतिथि मनाई

Share

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की 55वी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। उन्हें याद करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. लोहिया समाजवादी थे, समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था। वे चाहते थे कि, व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद, कोई दुराव और कोई दीवार न रहे। जनता को वह जनतंत्र का निर्णायक मानते थे।

       जिलाध्यक्ष ने बताया कि 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संरक्षक, लोहियावादी नेताजी मुलायम सिंह यादव का असामाजिक निधन हो गया है। आज सपा कार्यालय  सें शोक सभा आयोजित कर नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेता जी के असमय चले जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। मुलायम सिंह यादव की शख्‍सियत पार्टी की सीमाओं से पार हर दल और विचारधारा के लोगों को आकर्षित करती थीं। यही वजह है कि सोमवार को उनके निधन के बाद सिर्फ समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि हर दल और संगठन में शोक की लहर है। मुलायम सिंह जब से मेदांता अस्‍पताल में भर्ती थे तबसे उन्‍हें देखने के लिए देश भर से लोग पहुुंच रहे थे।

    जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन भर पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष किया तथा उत्तर प्रदेश में अगड़ों के वर्चस्व को तोड़कर पिछड़े वर्गों में राजनीतिक ललक पैदा की जिससे सामाजिक बराबरी के द्वार खुलते गए।

     श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के, उपाध्यक्ष लक्ष्मण बोरबन, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सोनी, पूर्व नगर अध्यक्ष कय्यूम भाई,महामंत्री भागवत परिहार, पूर्व सरपंच कृष्णा ठाकरे, सीताराम नरवरे, डखरू महाजन, पू. शिक्षक बकाराम घोरसे , विनोदी महाजन,पू.प्रधान पाठक प्रेमसिंह चौहान ,सुभाष डोंगरदिये, चैनसिंह सिसोदिया, शारदा राउत, देवकी डडोरे, ललिता पठाड़े, जसोदा सिमैया, दिनेश सोलंकी, दिनेश यदुवंशी, रामदास बारपेटे, कय्यूम शेख, लक्ष्मण पाटनकर, कृष्णा निम्बालकर, किशन डोंगरे, धनराज परिहार, राजजश सूर्यवंशी, रवि कसारे सहित समाजवादी पार्टी  के अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें