इंदौर
बंगाली चौराहा से कनाडिया रोड की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां सर्विस रोड पर भी स्टेज लगाए जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कतें आईं तो ऑफिस के लिए निकले लोगों को लंबी दूरी तय करके जाना पड़ा।
यहां एक धार्मिक आयोजन के चलते सोमवार सुबह से ही लंबा जाम लग गया। ऑफिस टाइम के अलावा स्कूलों का वक्त होने से लोग बुरी तरह फंस गए। सैकड़ों वाहन को मेजर रोड की एक लेन ही से निकलना पड़ा। इससे गाड़ियां आमने-सामने फंस गईं। कुछ स्कूल वाहन भी ट्रैफिक में फंसे रहे। दोपहर 12 बजे यातायात सामान्य हो सका।
दरअसल, धार्मिक आयोजन के कारण बंगाली चौराहा से कनाडिया सड़क (लेफ्ट साइड) को कॉम्पलेक्स के पास मंदिर के सामने बंद किया गया है। इससे जेएमबी रेस्टोरेंट के सामने तक जाम लग गया। रोड को बंद करने की जानकारी कनाड़िया थाना पुलिस और ट्रैफिक विभाग को भी नहीं थी। जाम की सूचना पर आनन फानन में टीआई समेत पुलिस स्टाफ पहुंचा। करीब एक घंटे की परेशानी के बाद स्टेज को हटवा दिया गया। हालांकि इसके बावजूद ट्रेफिक खुलने में समय लगा।
बायपास पर अंडरब्रिज में भी लगता है जाम
इसी रोड पर भंडारी रिसोर्ट के सामने कनाडिया बायपास अंडरब्रिज में भी जाम की समस्या है। यहां भोपाल से इंदौर आने वाले ज्यादातर वाहन यहीं से शहर में आते हैं। कुछ यात्री बस ब्रिज से निकलकर उल्टी साइड से स्टार चौराहा तरफ जाती है।