अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वसुन्धरा राजे की वजह से बाडमेर की रिफाइनरी की लागत 30 हजार करोड़ से बढ कर 70 हजार करोड़ रुपये की हो गई है-सीएम अशोक गहलोत

Share

तीन जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस की । सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए गहलोत ने फस्र्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ और पूर्व आईएएस जगदीश चन्द्र की जमकर प्रशंसा की । गहलोत ने कहा कि नेताओं से संबंध बनाने जगदीश चन्द्र एक सफल पत्रकार हैं । कांग्रेस के नेता अहमद पटेल हों या अजय माकन । सभी के साथ उनके दोस्ताना संबंध हैं । गुलदस्ता देकर शिष्टाचार निभाने में वे कोई कसर नहीं छोडते हैं । उनके द्वारा चलाए जाने वाला जेसी शो लगातार लोकप्रिय हो रहा है । जगदीश चन्द्र जिस भी चैनल में रहे , उसे ऊंचाइयों तक ले गए । आज फस्र्ट इंडिया चैनल काफी लोकप्रिय है । सीएम ने कहा कि शिष्टाचार निभाने के मामले में उनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है । न्यूज के साथ खबर की पट्टी चलाने की शुरुआत भी जगदीश चन्द्र ने ही की । फस्र्ट इंडिया चैनल सरकार की खबरें भी प्रमुखता से दिखाता है । मीडिया घरानों जगदीश चन्द्र से सीख लेनी चाहिए ।सीएम गहलोत ने कहा कि भास्कर अखबार तो मेरी सरकार के ही पीछे पडा है । भास्कर पर पिछले दिनों पडे छापे के बाद ऐसा रुख देखने को मिला है । गहलोत ने आरोप लगाया कि ये छापे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर डाले गए, लेकिन भास्कर को दबाव में खबरें नहीं छापनी चाहिए । छापे तो मेरे बडे भाई पर डाले गए । हमने मुकाबला किया । हम डरे नहीं । भास्कर को नहीं डरना चाहिए । सीएम गहलोत ने पत्रकारों को नसीहत दी कि वे शराब नहीं पीएं । शरीर पीने से लीवर खराब हो जाता है । कई बार मौत भी हो जाती है । गहलोत ने आरोप लगाया कि जिस प्रकारपूर्व में श्री मती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को बदनाम किया, उसी प्रकार अब राहुल गांधी को बदनाम किया जा रहा है । जबकि राहुल गांधी बहुत इंटेलिजेंट राजनेता हैं । गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे की वजह से बाडमेर की रिफाइनरी की लागत 30 हजार करोड़ से बढकर 70 हजार करोड़ की हो गई है । राजे भाजपा सरकार के कार्य काल में रिफाइनरी के काम में बिलम्ब किया । गहलोत ने कहा कि मैं हमेशा पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहता हूं । काफ्रेंस में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने जन सम्पर्क निदेशालय की विभिन्न कमेटियों के गठन पर सीएम गहलोत का आभार प्रकट किया

S.P.MITTAL 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें