अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

त्योहारों पर इन शहरों का फ्लाइट का किराया ट्रेन से भी सस्ता

Share

फ्लाइट का

इंदौर. त्योहारों पर हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि विमान कंपनी ने चार शहरों की हवाई यात्रा का सफर सस्ता कर दिया है. जिससे ट्रेन के किराए पर फ्लाइट में सफर कर सकेंगे. दरअसल, इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 25 शहरों के लिए रोजाना 40 से ज्यादा संचालित होने वाली फ्लाइट से रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इनमें कुछ ऐसी सीधी फ्लाइट भी है. जिनका किराया ट्रेन से भी कम है. इंदौर से सूरत, नागपुर, उदयपुर और अहमदाबाद फ्लाइट का किराया इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों के फर्स्ट एसी से भी सस्ता है.

इन शहरों के लिए फ्लाइट का किराया कम…
इंदौर से उदयपुर – 1810 रुपए – 2600 से 5000 रुपए, इंदौर से शिर्डी – 2010 रुपए – 2300 से 5000 रुपए, इंदौर से सूरत – 2010 रुपए – 2900 से 4500 रुपए, इंदौर से नागपुर- 2310 रुपए- 2800 से 4000 रुपए, इंदौर से अहमदाबाद- 2410 रुपए- 2500 से 6000 रुपए, इंदौर से दिल्ली- 3310 रुपए- 3810 से 6000 रुपए (जानकारी एयरलाइंस कंपनी और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से)

फ्लाइट और ट्रेन फेयर
इंदौर से उदयपुर की फ्लाईट हफ्ते में 4 दिन यानी रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होती है. अगस्त माह में इंदौर से उदयपुर का टिकट 4 से 5 हजार रुपए का है, लेकिन 1 सितंबर के बाद का फ्लाइट का टिकट 1810 रुपए का है. जबकि इंदौर से उदयपुर के लिए चलने वाली वीर भूमि एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 1825 रुपए है. इंदौर से उदयपुर के लिए फ्लाइट सुबह 9.30 बजे उड़ान है. 1 घंटे 15 मिनट में 10.45 बजे उदयपुर पहुंचती है.

इंदौर- सूरत के लिए हफ्ते में 7 दिन की फ्लाइट है. अभी इंदौर से सूरत के फ्लाइट का टिकट 3 हजार से 5 हजार रुपए तक का है, लेकिन सितंबर में फ्लाइट का टिकट 2014 रुपए है. जबकि इंदौर- सूरत की अवंतिका और दौंड एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 2205 रुपए है. इंदौर से सूरत के लिए फ्लाइट दोपहर 1 बजे रवाना होती है और 1 घंटे 15 मिनट में 2.15 बजे सूरत पहुंचती है.

– इंदौर से नागपुर के लिए हफ्ते में 7 दिन रोजाना दो फ्लाइट है. वर्तमान में फ्लाइट टिकट 4 हजार से लेकर 6 हजार 790 रुपए तक है, लेकिन 23 अगस्त के बाद फ्लाइट का टिकट 2310 रुपए का है. जबकि इंदौर से नागपुर की एकमात्र वंदे भारत के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3000 रुपए है. इंदौर से नागपुर के लिए एक फ्लाइट सुबह 7 बजे और एक शाम को 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरती है.

– इंदौर से अहमदाबाद के लिए रोजाना 3 फ्लाइट का संचालन होता है. 17 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक इंदौर-अहमदाबाद फ्लाइट का टिकट 5 हजार से 9 हजार 720 रुपए तक का है, लेकिन 29 अगस्त के बाद फ्लाइट का किराया 2414 रुपए है. वही इंदौर से अहमदाबाद की एक्सप्रेस ट्रेन के फर्स्ट एसी का किराया 2660 रुपए है, वहीं शांति एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 2025 रुपए है. इंदौर से अहमदाबाद के लिए सुबह 7.30 बजे, दोपहर 2.30 बजे और शाम 7.30 बजे फ्लाइट है.

सस्ते टिकट पर भी मिल रहा ऑफर
इंदौर से नागपुर, सूरत, उदयपुर, शिर्डी और अहमदाबाद की फ्लाइट का किराया 2500 रुपए से भी कम है. जबकि इंदौर से कम से कम 300 किमी से ज्यादा की दूरी पर है. इंदौर से भोपाल की दूरी 180 किमी है, लेकिन पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा योजना के तहत 50 प्रतिशत तक की छूट मिलने के बाद किराया 2250 रुपए है. वहीं इंदौर से भोपाल के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया 1510 रुपए है.

इंदौर से एयरलाइंस जिन शहरों के सस्ते टिकट दे रही है, उन पर ऑनलाइन बुकिंग कंपनियां 200 रुपए तक का और डिस्काउंट भी दे रही है. जैसे इंदौर से उदयपुर का टिकट 1814 रुपए का है लेकिन यात्री यह टिकट ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म से बुक कराते है तो इस पर एक्स्ट्रा 139 रुपए कम कर 1675 रुपए में टिकट दिया जा रहा है. ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष टीके जोश के मुताबिक जब हम कुछ दिनों पहले की बुकिंग कराते है तो किराया तत्काल के दिनों की अपेक्षा सस्ता होता है. लेकिन इंदौर से जिन 4 शहरों के लिए अभी फ्लाइट का किराया कम है वह एयरलाइन कंपनी के किसी ऑफर के कारण हो सकता है.

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें