अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

लालू परिवार की करोड़ों की संपत्ति पर ED का कब्जा

Share

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का ‘दिल्ली वाला’ बंगला जब्त कर लिया। दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित D-1088 नंबर के आलीशान बंगले में तेजस्वी यादव रहा करते थे। जब भी तेजस्वी यादव दिल्ली में होते थे तो करीब 500 वर्गमीटर में बने इसी चार मंजिले कोठी ठहरते थे। मार्च में जब छापेमारी हुई थी तो तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ इसी बंगले में थे। अब ईडी ने इसे प्रोविजनल तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है।

प्रॉपर्टी जब्ती पर ईडी ने क्या कहा

लालू और उनके परिवार के संपति अटैच करने के मामले में ईडी ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की। इसमें कहा गया है कि ‘ईडी ने नई दिल्ली, गाजियाबाद और पटना में स्थित 6 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। जिसकी बुक वैल्यू 6.02 करोड़ रुपए है।’

कहा गया कि ‘इसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आरजेडी सांसद मीसा भारती (लालू यादव की बेटी), विनीत यादव (लालू यादव के दामाद और हेमा यादव के पति), शिव कुमार यादव (हेमा यादव के ससुर), मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, दोनों कंपनियां पीएमएलए के प्रावधानों के तहत लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व और नियंत्रण में हैं। पूरा मामला 2002 में रेलवे में नौकरी के जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है।

तेजस्वी के बंगला मामला समझिए

ईडी के मुताबिक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित D-1088 नंबर का बंगला एबी एक्सपोर्ट्स नाम की एक शेल (फर्जी) कंपनी के नाम पर है। इस कंपनी के मालिक तेजस्वी यादव हैं। बताया गया कि इस कंपनी ने जमीन खरीदने के अलावा कोई बिजनेस नहीं किया। करोड़ों की जमीन वाली इस कंपनी को सिर्फ चार लाख रुपए में तेजस्वी यादव ने अपने नाम करा लिया।

ऐसे में इस कंपनी के नाम पर जितनी जमीन थी, उन सबका मालिक तेजस्वी यादव बन गए। 10 मार्च 2023 को हुई छापेमारी में ईडी को ये भी जानकारी मिली कि इस बंगले में कोई कमर्शियल काम नहीं होता है। जबकि लालू परिवार से जुड़ी कई कंपनियों के हेडक्वार्टर के तौर पर इसका पता दर्ज है। विपक्षी पार्टियां इस बंगले का दाम 150 करोड़ रुपए से ज्यादा बताती हैं।

लालू के दामाद-समधि पर भी शिकंजा

ईडी ने लालू यादव फैमिली की 6 संपत्तियों को जब्त किया है। इसमें जमीन और मकान शामिल है। तेजस्वी यादव की एक और कंपनी एके इंफोसिस्टम के एक प्लॉट को भी जब्त किया गया है। ये जमीन पटना के महुआबाग एरिया में है। एके इंफोसिस्टम नाम की कंपनी का मालिकाना हक राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के पास है। इस जमीन को काफी बेशकीमती बताया जा रहा है।

ईडी ने जो कार्रवाई की है उसमें लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव के पति विनीत यादव और उनके ससुर शिव कुमार यादव का भी नाम शामिल है। हेमा के पति विनीत यादव और और ससुर शिव कुमार यादव के दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो प्लॉट को जब्त किया गया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें