जहां पैसा वहां जगमग, जहां कड़की वहां अंधेरा
योगेंद्र यादव
पिछले दिनों मेरा एक साथी पोस्ट ऑफिस में पोस्टकार्ड लेने गया। पता लगा उनके पास पोस्टकार्ड नहीं थे। अंतर्देशीय पत्र भी स्टॉक में नहीं थे। क्लर्क मजबूर था: “सर अब तो सारा काम कूरियर कंपनी वाले करते हैं।” सच यह है कि अब डाक तार विभाग इतिहास का टुकड़ा हो गया है। जैसे सरकारी बीएसएनएल ठप पड़ी है। जैसे सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल अब सिर्फ गरीब परिवारों को पढ़ाई और दवाई का भ्रम प्रदान करने के लिए बच गए हैं।
अगर सरकार का बस चला तो यही अब बिजली के साथ होने वाला है। सोमवार को सरकार ने धोखे से जिस बिजली संशोधन अधिनियम 2022 को लोकसभा में पेश किया है, वह अगर पास हो गया तो किसानों और गरीबों को बिजली का झटका लगेगा।अगर यह कानून बन गया तो बिजली भी पूरी तरह बाजार का माल हो जायेगा — जहाँ पैसा वहां जगमग, जहाँ कड़की वहां अँधेरा।
इस विधेयक को चुपचाप से लोकसभा में पेश कर देना साफ-साफ धोखाधड़ी थी। बिजली विधेयक का विरोध किसानों के तेरह महीने के संघर्ष की प्रमुख मांगों में से एक थी। मोर्चा उठाने का के लिए अपील करते वक्त केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा को लिखें 9 दिसंबर, 2021 के अपने पत्र में कहा था, “बिजली बिल में किसान पर असर डालने वाले प्रावधानों पर पहले सभी स्टेकहोल्डर्स/संयुक्त किसान मोर्चा से चर्चा होगी। मोर्चा से चर्चा होने के बाद ही बिल संसद में पेश किया जाएगा।” पिछले नौ महीनों में किसान मोर्चा से कोई चर्चा नहीं हुई है। न ही इस विषय के बड़े स्टेकहोल्डर बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के राष्ट्रीय समन्वय समिति (NCCOEEE) से सरकार ने कोई बातचीत की। लेकिन यह बताए जाने के बावजूद, शोरगुल के बीच, संसद में इस बिल को पेश कर दिया गया। गनीमत यह है कि इसे हाथों-हाथ पास करने की बजाय विचार के लिए सिलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया है।
“विद्युत (संशोधन) अधिनियम 2022” नामक इस बिल का असली काम है बिजली के वितरण के धंधे को प्राइवेट कंपनियों के हाथ में उनकी मनमाफिक शर्तों के मुताबिक सौंपना। बिजली के व्यापार के कुल तीन अंग हैं: कोयला, पानी या सौर ऊर्जा आदि से बिजली का उत्पादन (जेनरेशन), हाईटेंशन टॉवर से बिजली का संचार (ट्रांसमिशन) और घरेलू या औद्योगिक ग्राहकों तक बिजली का वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन)। बिजली के उत्पादन के काम में प्राइवेट कंपनियों को 2003 से इजाजत मिली हुई है, अब तक आधा उत्पादन उनके हाथ में आ चुका है। संचार के काम में प्राइवेट कंपनियों को दिलचस्पी नहीं है।
अब कई साल से बड़ी कंपनियां बिजली वितरण के धंधे पर नजर गड़ाए बैठी हैं। लेकिन उनके रास्ते में कई अड़चन हैं। बिजली राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में है जो अक्सर जनता के दबाव में गरीब, गांव और किसान को सस्ती बिजली देने पर मजबूर होती है। राज्य सरकारों के बिजली बोर्ड बिजली उत्पादन और संचार में शामिल हैं और वह राज्य सरकार के आदेश पर काम करते हैं। सरकार की मजबूरी है कि उसे गांव-शहर गरीब-अमीर कृषि-उद्योग सबको बिजली देनी है। प्राइवेट कंपनियों को बिजली के बिजनेस की मलाई तो चाहिए, लेकिन बिना झंझट के।
प्रस्तावित कानून से केंद्र सरकार बिजली वितरण में प्राइवेट कंपनियों के घुसने का रास्ता साफ़ कर रही है। अब सरकारी बिजली बोर्ड के लिए अनिवार्य होगा कि वह प्राइवेट कंपनी को भी उसी दर से बिजली सप्लाई करें जो वह अपने लिए करते हैं। कंपनियों को वितरण की अनुमति तो मिलेगी ही, साथ में उन्हें गरीबों, किसानों और गाँव को सस्ती बिजली देने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। राज्य सरकारों पर शर्त लग जाएगी कि वो अगर सस्ती बिजली देना चाहे तो उसके लिए अलग से फंड बनाकर गारंटी देनी पड़ेगी। राज्य सरकारें अपनी जनता के दबाव में ना आ जाए इसलिए नियम कानून बनाने का काम केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों की देख रेख में होगा।
इस कानून के पक्ष में सरकारी तर्क यह है कि सरकारी बिजली बोर्ड और कम्पनियाँ घाटे में चल रही हैं। राज्य सरकारें इस बोझ को और नहीं झेल सकती। सरकारी कम्पनियाँ वितरण में बिजली की चोरी और बर्बादी को कम नहीं कर पा रही हैं। घरों में सस्ती बिजली देने के लिए उद्योगों को मंहगी बिजली देने से अर्थव्यवस्था का नुक्सान होता है। प्राइवेट कंपनियों के आने से उपभोक्ता को एक से ज्यादा विकल्प मिलेंगे वह अपनी पसंद की कंपनी से बिजली खरीद सकेगा।
लेकिन पूरा सच एक दूसरी ही तस्वीर पेश करता है। सच यह है कि प्राइवेट कंपनियों को पूरी जनता को बिजली देने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे या तो उद्योगों को बिजली सप्लाई करेंगी या फिर शहरी अमीर कॉलोनियों को। जिनकी जेब गर्म है उनकी बिजली की सप्लाई अच्छी और सस्ती हो जाएगी। बाकी आम जनता को बिजली सप्लाई करने की जिम्मेवारी सरकारी बिजली बोर्ड के सर पड़ेगी। इस घाटे के धंधे को निभाने के लिए बिजली बोर्ड रेट तो बढ़ा नहीं सकेगा, इसलिए गांव देहात और गरीब कॉलोनी में बिजली की सप्लाई पहले से भी खराब हो जाएगी। उनकी कंपनी न खंबे और मीटर समय से लगा पाएगी, न ट्रांसफार्मर बदल पाएगी। कई राज्यों में किसानों को सस्ती या मुफ्त बिजली देने की स्कीम बंद करनी पड़ेगी। बिजली कंपनियों पर गैर परंपरागत ऊर्जा की बिजली खरीदने की शर्त से अडानी जैसे व्यापारियों को ही फायदा होगा।
सच यह है कि हमारे देश में बिजली के वितरण को प्राइवेट हाथों में सौंपने का प्रयोग ओडिशा में असफल साबित हो चुका है। सच यह है कि बिजली आज सब की जरूरत बन गई है, लेकिन आज भी बहुसंख्यक लोग बिजली खरीदने की क्षमता नहीं रखते। महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। सच यह है कि प्राइवेट कंपनियां कभी भी सारे इलाकों और सभी ग्राहकों को बिजली नहीं दे पाती हैं। सच यह है कि एक जमाने में बिजली वितरण को प्राइवेट हाथों में सौंपने की वकालत करने वाले विश्व बैंक ने भी अब इस नीति से अपने हाथ खींच लिए हैं। लेकिन लगता है हमारी सरकार इस अनुभव से कुछ सीखना नहीं चाहती।
यूं भी बिजली की खरीद और बंटवारा राज्य सरकार का काम है। जब खर्चा राज्य सरकार को करना है तो उसके नियम केंद्र सरकार बनाएं यह उचित नहीं है। इसीलिए तेलंगाना,पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने इस कानून पर आपत्ति दर्ज की है। आने वाले दिनों में इस बिल के खिलाफ प्रतिरोध के स्वर और गहरे होने की संभावना है। आशा करनी चाहिए कि राज्य सरकारें अंधाधुंध निजीकरण की बजाए सरकारी बिजली कंपनियों के काम को बेहतर बनाने, बिजली की चोरी रोकने और बिजली बोर्ड के घाटे को कम करने जैसे कदम उठाकर आम आदमी को सस्ती बिजली की सप्लाई मुहैया करवाने की अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगी।
*~ योगेंद्र यादव*