खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में महिला सरपंच के साथ अतिक्रमणकर्ताओं ने मारपीट की है मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। पीड़ित महिला सरपंच एसपी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत की है आपको बता दें कि खरगोन जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिए महिला सरपंच रोशनी पति रूपकुमार पहुंची थी। महिला सरपंच पर सुभाष और उनकी पत्नी ने हमला कर दिया और महिला सरपंच के साथ जमकर मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में महिला सरपंच के साथ मारपीट की गई है। टांडाबरुड़ थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। महिला सरपंच सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी महिला सरपंच के साथ पंचगढ़ मौजूद थे। महिला सरपंच रोशनी और ग्रामीण शाम के वक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की है।