इंदौर
नगर निगम की रिमूवल टीम ने जोन 2, जोन 12 और जोन 19 में अवैध अतिक्रमण करने वालों को हटाया। यहां लोगों ने शेड बनाकर सड़क किनारे कब्जा कर रखा था। यहां से 10 ट्रक सामान जब्त किया गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग नंदलालपुरा तक सड़क किनारे 15 से 20 फीट तक अतिक्रमण को गुरुवार को नगर निगम ने हटाया। 25 से ज्यादा शेड हटाए गए। 20 ठेले जब्त किए गए।
पांच ट्रक से अधिक सामान व सीएनडी वेस्ट हटाया। राजमोहल्ला इतवारिया बाजार क्षेत्र में पार्किंग और मंदिर कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण को हटाया। यहां सब्जी विक्रेताओं ने सामान रखकर कब्जा कर रखा था। रिमूवल टीम ने पार्किंग के प्रथम व दूसरे तल पर 20 से अधिक सब्जी विक्रेताओं का कब्जा हटाया। चार ट्रक से ज्यादा सामान जब्त कर पार्किंग को क्लियर किया गया।
पालदा नाके से नायता मुंडला तक सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया। यहां अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। यहां 35 से ज्यादा कच्चे-पक्के शेड को हटाया। एक ट्रक से ज्यादा सामान जब्त किया। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, अश्विन जनवदे, बबलू कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे।