छोटी बांगड़दा स्थित यूसुफ शेख़ पानी वालो का हार्ट अटैक होने की वजह से निधन हो गया। वे सबके बहुत प्रिय और हर किसी पर दिल रखने वाले इंसान थे।उन्हें 02/02/2022 को सुपुर्द-ए-खाकछोटी बांगड़दा स्थित कब्रस्तान में किया गया। वे बहुत अच्छे और दिल से रिश्ता निभाने वाले बहुत अच्छे इंसान थे। इसी वजह से काफिले की तरह लोग उनकी आखरी विदाई के लिए आए।उनके बड़े बेटे शोएब शेख, छोटे बेटे जावेद शेख, उनके पोते शादान शेख और उनके नवासे शाकिब शेख़, मोइन शेख, और तमाम मिलने वालो के लिए दुख का माहोल रहा।सभी ने मिल कर शोक व्यक्त किया।
सबके प्रिय यूसुफ शेख़ पानी वाले का निधन
