देपालपुर। कलेक्टर मनीष सिंह के आदेशानुसार एवम सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के नेतृत्व में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी डा. राजीव द्विवेदी एवं कमलसिंह सिकरवार, स. जि. आ अ.के मार्गदर्शन में देपालपुर वृत उपनिरीक्षक मनोहर खरे द्वारा गत रात्रि मे लोगान सेडान कार क्र. एमपी 41सीए 0267 द्वारा धार जिले से इंदौर लायी जा रही 20 पेटी देशी मसाला मदिरा(180 बल्क लीटर) को ग्राम आकासोदा के पास घेराबंदी कर पकडा। कार चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है. फरार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 3 हजार रुपये एवं वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रू. है। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक रमेश पुरोहित, आर. रविन्द्र बघेल एवं सैनिक कल्याण सिंह व भूरा लाल का उल्लेखनीय योगदान रहा।
You may also like
कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर में लाठी लेकर सड़क पर बैठ गईं महिलाएं
Share मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार के दिन नशे के खिलाफ महिलाओं ने हल्ला बोल दिया। इलाके में खुली शराब की दुकान एक साल के बाद भी नहीं हटने पर महिलाओं ने सड़कों में उतरकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने मंत्री कैलाश...
3 min read
ढोल नगाड़ों के साथ घर सील करने पहुंचे इंदौर नगर निगम के अधिकारी
Share इंदौरः आमतौर पर ढोल-नगाड़ों का इस्तेमाल शादियों या खुशी के अवसरों पर होता है। लेकिन, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक दिलचस्प मामला सामने आया। यहां ढोल नगाड़ों का उपयोग बकाया टैक्स वसूली के लिए किया गया। दरअसल, नगर...
2 min read
मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर कर्ज ले रही 5 हजार करोड़
Share मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। ये लोन 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया जाएगा। सरकार लोन की ये राशि दो अलग-अलग कर्ज के रूप में लेगी...
2 min read