अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

पुलवामा शहीद दिवस तथा वैलेन्टाइन दिवस पर पारिवारिक एकता संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ 

Share

लखनऊ। पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट एवं हरि कमल दर्पण साप्ताहिक के द्वारा पुलवामा शहीद दिवस तथा वैलेन्टाइन दिवस के अवसर पर पारिवारिक एकता संगोष्ठी का आयोजन प्रधान कार्यालय में आज सफलतापूर्वक किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर तथा सभी धर्मों के अवतारों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा फूल मालायें पहनाकर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं कवि श्री पहुँची लाल पाल ने किया।


मुख्य अतिथि श्री पहुँची लाल पाल ने पुलवामा के शहीदों तथा संत पादरी वैलेन्टाइन को शत शत नमन करते हुए कि पाल वल्र्ड टाइम्स के द्वारा शिक्षा तथा मीडिया के माध्यम से रात-दिन निरन्तर प्रयास करके पारिवारिक एकता द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम्- जय जगत’ के सार्वभौमिक विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही गड़रिया समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्तों को जोड़ने का कार्य भी पूरे मनोयोग से हरि कमल दर्पण साप्ताहिक, मोहन धारा दैनिक, वाट्सअप तथा वेबसाइट के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पारिवारिक एकता संगोष्ठी के माध्यम से भी समाज को जोड़ना का अनूठा प्रयास आपके द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। इसके लिए पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। उन्होंने वीर रस से ओतप्रोत कविता सुनाकर विशेषकर देश के युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के एडिटर इन चीफ प्रदीप जी पाल ने वैलेन्टाइन दिवस के बारे में बताया कि यह दिवस संत वैलेन्टाइन का शहीदी दिवस है। इस दिन होटलों में नाच-गाना करना गलत है। संत वैलेन्टाइन ने पारिवारिक संस्था मजबूत करने के लिए अपना बलिदान किया था। उन्होंने आगे कहा कि विश्व की सबसे छोटी तथा सशक्त इकाई परिवार है। परिवार एक ईट के समान है। राष्ट्र-विश्व रूपी भवन का निर्माण परिवार रूपी एक-एक ईट को जोड़कर होता है। परिवार रूपी ईट के मजबूत होने से राष्ट्र-विश्व रूपी भवन मजबूत तथा टिकाऊ होता है। प्यार और सहकार से भरा-पूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग है। पारिवारिक एकता ही वसुधैव कुटुम्बकम् की आधारशिला है।
संगोष्ठी को वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम पाल, युवा श्री आदित्य धनगर, युवा बृजेश सिंह बघेल, भिण्ड, मध्य प्रदेश, आदि ने भी पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए वैलेन्टाइन दिवस पर माता-पिता, भाई-बहिन, दादा-दादी के प्रति सम्मान तथा प्यार प्रकट करते हुए पारिवारिक एकता पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।
पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट की सह-संचालिका श्रीमती उमाजी पाल ने अन्त में संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। सभी को पारिवारिक एकता पम्पलेट-पुस्तक, मोहन धारा दैनिक तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक की प्रतियां सादर भेंट की गयी। इस गोष्ठी का प्रेरणादायी वीडियो बनाकर देश भर में शेयर किया गया।

संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस पर ‘पारिवारिक एकता’ का जोरदार संदेश दिया सी.एम.एस. छात्रों ने


लखनऊ, 14 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 55,000 छात्रों ने आज संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप मनाकर पारिवारिक एकता का जोरदार संदेश दिया। सी.एम.एस. छात्रों का कहना था कि परिवार व समाज के सभी सदस्यों को प्रेम, एकता व शान्ति का संदेश देना ही वैलेन्टाइन डे का वास्तविक अर्थ है, क्योंकि इसी पारिवारिक व सामाजिक एकता हेतु संत वैलेन्टाइन ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, परन्तु कुछ स्वार्थी लोगों ने संत वैलेन्टाइन के शहीद दिवस ‘‘14 फरवरी’’को एक सस्ते मनोरंजन का विकृत रूप दे दिया है, जिससे समाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।


            इसी कड़ी में आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय पारिवारिक एकता महोत्सव (मेनाज)’ का भव्य ऑनलाइन आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, आईएएस, विशेष सचिव, ट्रान्सपोर्ट, उ.प्र. शासन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें भावी पीढ़ी को प्रेरित करने की आवश्यकता है कि वे पारिवारिक एकता एवं सामाजिक एकता के महत्व को समझें। इस ‘अन्तर्राष्ट्रीय पारिवारिक एकता महोत्सव (मेनाज) में रूस, अमेरिका, जार्डन, सिंगापुर, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न राज्यों के छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया।
            ‘अन्तर्राष्ट्रीय पारिवारिक एकता महोत्सव (मेनाज)’ का वर्चुअल स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों व दादा-दादी एवं नाना-नानी द्वारा प्रस्तुत  गीत ‘सहयोग से होगा सर्वोदय’ एवं छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत सुमधुर समूह गान को सभी ने सराहा। पारिवारिक एकता व जीवन मूल्यों पर आधारित गीतों व नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों ने महोत्सव की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये।


            इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘वैलेन्टाइन डे’ की मूल एवं पवित्र भावना को भुला दिेये जाने के कारण यह पवित्र दिन विकृत रूप लेता जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी दिशाभ्रमित हो रही है। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को नैतिकता व चारित्रिक उत्कृष्टता की राह दिखाकर समाज में एकता व शान्ति स्थापना का बढ़ावा दें। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्क्त किये। मेनाज की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने महोत्सव की सफलता हेतु देश-विदेश के सभी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
            सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय पारिवारिक एकता महोत्सव के अन्तर्गत देश-विदेश के छात्रों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं जैसे मैरियोनेट (पपेट शो), एक्रोयोगा (पार्टनर योगा), कट-ए-रग (नृत्य), सिंगिग-ओ-पीडिया (गायन) एवं वेस्ट-ओ-मानिया (हैण्डीक्राफ्ट) आदि ने बड़ी संख्या में अपनी प्रविष्टियाँ भेजी, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को चयनित कर सम्मानित किया गया।
            श्री शर्मा ने कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विगत कई वर्षों से ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘पारिवारिक एकता दिवस’ के रूप में मना रहा है एवं सम्पूर्ण समाज को इसके लिए प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी में सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा यह ‘पारिवारिक एकता महोत्सव’ सम्पूर्ण समाज में चारित्रिक व नैतिक उत्थान का अलख जगाने में सफल साबित हुआ है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें