जबलपुर, । पाटन थाना अतंर्गत चौधरी मोहल्ला में २६ जनवरी की रात ९ बजे के लगभग एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह मामूली विषय बताया गया है। ‘‘काय रे’’ बात करने के विवाद पर गोली मार दी गई। आरोपी हमलावर भाजपा का नेता बताया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहार है।
आरोपियों ने लायसेंसी बंदूक से फायर किया, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में पाटन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के चचेरे भाई राघव शर्मा (नंदेसरिया) ने बताया कि उसके बड़े भाई ३४ वर्षीय रामराज नंदेसरिया उसे घर छोड़ने के लिए पाटन स्थित चौधरी मोहल्ला आए हुए थे। रामराज अपने घर रिमझा वापस गांव जा रहे थे, तभी भाजपा नेता आशीष और उसके साथी पप्पू बर्मन से किसी बात को लेकर रामराज का विवाद हो गया। रामराज ने कहा कि ‘‘काय रे’’ करके क्यों बात की, इसी बीच आरोपी आशीष बेहुरे ने १२ बोर की लायसेंसी बंदूक लाकर रामराज को गोली मार दी। गोली पीठ में लगी, रामराज जमीन पर गिर पड़ा। चचेरे भाई राघव और अनुराग, व उमाकांत, श्रीकांत ने बीच बचाव किया तो आरोपी आशीष बेहुरे, पप्पू बर्मन, कृष्णा चौधरी ने उनके साथ मारपीट की और भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३९४, ३२३, ३०२, ३४ के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कई पदों में रह चुका आरोपी ……………..
बताया जा रहा है कि आरोपी आशीष भाजपा का एक स्थानीय कद्दावर नेता है। जो युवा मोर्चा ग्रामीण सहित कई पद पर रह चुका है। मृतक के भाई का कहना है कि ३ माह पहले भी एक आदिवासी युवक के साथ इन लोगों ने मारपीट कर उस पर ही आरोप लगा दिया था कि वह अपराधी है। आदिवासी युवक के खिलाफ ही आरोपियों ने मामला दर्ज करवा दिया था। इस वारदात में आशीष का साथी पप्पू बर्मन भी शामिल रहा।
बताया जा रहा है कि आरोपी की मां नीरा बेहुरे पाटन नगर परिषद की अध्यक्ष रह चुकी है। इलाके में इनका अच्छा खासा दबदबा है। घटना को लेकर एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी ने १२ बोर की लाइसेंस बंदूक से गोली चलाई थी। बहरहाल पाटन पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।