अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मक्के की खेती करके किसान कमाएंगे लाखों,खरपतवार से भी होगा मुनाफा

Share

अगर आप खेती करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां आपने सही सुना। यहां हम आपको ऐसी चीज की खेती करने के बारे बताने जा रहे हैं, जिसे करके लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। इसमें न सिर्फ फसल से कमाई होगी बल्कि उसके बचे हुए वेस्टेज यानी खरपतवार से भी कमाई होगी।

दरअसल यहां हम मक्के की खेती की बात कर रहे हैं। इसकी खेती करके लाखों का मुनाफा कमाया जा सकता है। मक्के की खेती में भुट्टे को बेचने के साथ इसके डंठल जानवरों के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

एक्सपर्ट का कहना है कि यह समय मक्के की खेती करने के लिए किसानों के लिए काफी अच्छा है। किसान इसे जल्दी से करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।  चलिए जानते हैं कि मक्के की खेती को सही तरीके से कैसे करें?

ये दो प्रजातियां हैं बढ़िया

मक्के की दो प्रजातियां सबसे बढिया हैं। पहली है शंकर प्रजाति, जिसमें 60 से 65 दिनों में भुट्टे आने शुरू हो जाते हैं और 70 से 75 दिनों में पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं। मक्के की खेती दोमट और बलुई मिट्टी में करना अच्छा होता है। दूसरी है संकुल प्रजाति, जिसमें उपज काफी अच्छी होती है। इन्हें करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

बुवाई ऐसे करें

किसान एक बीघा खेत में चार से साढ़े चार किलो बो सकते हैं। आगे खाध उर्वरक की जरूरत होगी। खाध उर्वरक यानी 20 किलो नाइट्रोजन, 10 किलो फास्फोरस, 10 किलो पोटेशियम और 5 किलो सल्फर की जरूरत पड़ेगी। खेत को अच्छी तरह से जोतकर उसमें बुवाई कर दें। इसके बाद समय-समय पर सिंचाई कर दें।

लागत कम, लेकिन मुनाफा तगड़ा होगा

एक बीघा में करीब 25 से 26000 उगेंगे। एक पौधे पर दो भुट्टे होंगे। इस हिसाब से 50,000 भुट्टे होंगे। मार्केट में एक भुट्टा करीब 6 रुपये का बिकता है तो इस हिसाब किसान एक बीघा में 300000 रुपये कमाई करेंगे।

खरपतवार से भी होगा मुनाफा

ये तो रही भुट्टे की बात, लेकिन इसके डंठल से मुनाफा कमाया जा सकता है। इसे जानवरों के चारे रूप में इस्तेमाल किया सकता है। अगर ज्यादा हो तो इसे बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें