*संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रोजडा भगाओ, खेती बचाओ अभियान के तहत दूसरा प्रदर्शन सांवेर में*
इंदौर।मालवा अंचल में घोड़ा रोज़ फसल की बर्बादी से चिंतित किसानों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहे हैं । देपालपुर तहसील पर संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर घोड़ा रोज़ की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर 24 जनवरी को देपालपुर एसडीएम कार्यालय पर सैकड़ो किसानों ने प्रदर्शन किया था दूसरा प्रदर्शन शुक्रवार 2 फरवरी को सांवेर तहसील एसडीएम कार्यालय पर किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चे के रामस्वरूप मंत्री ,बबलू जाधव, चंदन सिंह बड़वाया,शैलेंद्र पटेल आदि ने बताया प्रदर्शन के लिए 2 फरवरी को विभिन्न गांव के किसान सुबह 11:00 बजे सांवेर मंडी प्रांगण में इकट्ठा होंगे और वहां से जुलूस बनाकर एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा । प्रदर्शन में भारतीय किसान मजदूर सेना सहित कई किसान संगठनों के सदस्य भी शामिल होगे।
प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील इंदौर जिले के किसान सोहन यादव ,लखन जाधव, सरपंच बलदेव पटेल ,सतीश मकवाना, सरपंच सुभाष पटेल, सरपंच केदार पटेल, जनपद सदस्य नारायण परिहार, विनोद सोलंकी ,शंकर उमठ, राहुल पवार, बालमुकुंद परिहार ,सुभाष परमार ,ओम पटेल, संदीप ठाकुर ,राहुल पटेल, अश्विन पटेल, अंकित पटेल, सुभाष पवार ,श्री राम सोनगरा, सतीश पटेल ,गोकुल गहलोत, श्रवण यादव आदि ने करते हुए जिले के किसानों से कहा है कि रोजडे की समस्या से पूरे मालवांचल के किसान परेशान है । 2 फरवरी को ही मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इंदौर आ रहे हैं , अतः उनके सामने अपनी समस्या को जोरदार तरीके से रखने के लिए अधिक से अधिक तादाद में किसान सुबह 11:00 बजे सांवेर मंडी प्रांगण पहुंचे ।