अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

पिता कूड़ा उठाते हैं, मां झाड़ू लगाती है, बेटी Miss Universe के स्टेज पर पहुंची 

Share

माता-पिता हमें एक बेहतर ज़िन्दगी देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. उनके पास भले ही आय के सीमित संसाधन हो लेकिन बच्चों को कोई कमी नहीं होने देते. हम चाहे ज़िन्दगी में कितना भी आगे बढ़ जाएं लेकिन हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमारी शुरुआत कहां से हुई थी. हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारे माता-पिता ने कितने दुख सहकर हमें सफ़लता के मकाम तक पहुंचने में मदद की. मिस यूनिवर्स 2022 में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व कर रही एना सुएंगम इयामने कुछ ऐसा ही किया. विश्व स्टेज पर पहुंचकर उन्होंने कचरे से बनी अपसाइकल्ड ड्रेस पहनी और अपने माता-पिता को अनोखा ट्रिब्यूट दिया.

एना सुएंगम की ज़िन्दगी आसान नहीं थी. उनके पिता कूड़ा उठाते हैं और मां सड़कों पर झाड़ूू लगाती हैं. Angelopedia के लेख के अनुसार, एना के पिता को कूड़े में जो टूटे-फूटे खिलौने मिलते थे एना उनसे खेलते हुए बड़ी हुई. एना ने इन मुसीबतों को अपने सपनों के रास्ते में नहीं आने दिया. 30 जुलाई, 2022 को उन्होंने मिस थाईलैंड का खिताब जीता.

सोडा कैन पुल टैब से बनी ड्रेस पहनी

Miss Universe Thailand 2022 upcycled Gown Made of Used Soda Can Pull-tabs tribute to parents Instagram

बीते बुधवार रात को मिस यूनिवर्स 2022 का प्रीलिमिनरी कम्पीटिशन था. इस कम्पीटिशन में दुनियाभर की ब्यूटी क्वीन्स ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी. एना ने इस मौके पर किसी बड़े डिज़ाइनर और कीमती फ़ैब्रिक से बनी ड्रेस के बजाए सोडा कैन पुल टैब से बनी अपसाइकल्ड ड्रेस पहनी.

एना ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पेज के ज़रिए दुनिया को बताया कि उन्होंने अनोखा गाउन क्यों पहना. इंस्टाग्राम कैप्शन के अनुसार, ‘ये गाउन मेरे परिवार से प्रेरित है. मेरे माता-पिता कूड़ा उठाने का काम करते थे. मेरा बचपन कूड़े के ढेर और रिसाइक्लेबल चीज़ों के इर्द-गिर्द बीता. ये यूनिक गाउन, ‘Can Tab’ कूड़े और रिसाइकल्ड मटेरियल्स से बना है. ये दुनिया को बताने के लिए है कि जिन चीज़ों को बहुत से लोग बेकार समझते हैं उनकी भी कीमत और खूबसूरती होती है.’

थाई फ़ैशन ब्रांड ने डिज़ाइन किया गाउन

एना को बहुत से लोग, ‘द गारबेज ब्यूटी क्वीन’ भी कहते हैं. एना का मानना है कि आप जहां पैदा होते हैं बस वहां रुक कर रह जाना ठीक नहीं है, आपको खुद पर यकिन होना चाहिए कि आप अपनी ज़िन्दगी बेहतर बना सकते हैं. एना का अपसाइकल्ड गाउन सोडा ड्रिंक कैन्स के पुल-टैब्स और Swarovski से बनाया गया था. थाई फ़ैशन ब्रैंड Manirat ने इसे डिज़ाइन किया था.

सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ़

एना के इस गाउन की, उनकी जज़्बे की सोशल मीडिया पर भी तारीप़ हो रही है.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें