महाराष्ट्र के पॉलिटिकल ड्रामा की जो स्क्रिप्ट गुवाहाटी में बैठकर लिखी जा रही है उसे सच करना इतना आसान नहीं है, जितना दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे विधायकों का आंकड़ा पूरा होने का दावा कर रहे हैं। वहीं, बागी विधायकों में कुछ के संजय राउत के संपर्क में होने की बात सामने आई है।
दरअसल, बागी विधायक चार दिन से गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में हैं। वहां लगातार बैठकें हो रही हैं। इसमें शिवसेना के और विधायक तोड़ने की कवायद पर काम हो रहा है। एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास शिवसेना के 38 विधायक हैं। सूत्रों की मानें तो इनमें से 20 विधायक संजय राउत के साथ संपर्क में हैं।
शिंदे कर रहे शिवसेना के कुछ और विधायकों का इंतजार
एकनाथ शिंदे इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि गुवाहाटी में मौजूद कुछ विधायक महाराष्ट्र जाते ही शिवसेना की गोद में जाकर बैठ सकते हैं। ऐसा होने पर यह सारी कवायद औंधे मुंह ठीक ऐसे ही गिरेगी जैसे अजित पवार वाले मामले में हुआ था। इसलिए वह शिवसेना के कुछ और विधायकों का इंतजार कर रहे हैं।
शिंदे चाहते हैं कि उनके पास शिवसेना के ही 42 विधायक हो जाएं, ताकि पहले से मौजूद कुछ विधायक अगर टूटते हैं तो उनका बहुमत का आंकड़ा कायम रहे।
शिंदे गुट की सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी
शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। जिन 16 विधायकों की मान्यता रद्द करने के लिए डिप्टी स्पीकर नरहारी सिताराम जिरवाल ने नोटिस दिया है, उसका कानूनी जवाब क्या दिया जाएगा। इसके खिलाफ सोमवार को शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रहा है। आज इस मामले में कानूनी सलाहें ली जा रही हैं। कोशिश सिर्फ यही है कि किसी तरह से इन 16 विधायकों की सदस्यता बरकरार रहे और शिंदे शिवसेना के लीडर बन सकें।
मामला पेचीदा इसलिए भी है कि गुवाहाटी में बैठे हुए शिंदे बेशक कहते रहें कि उनके पास बहुमत के लिए विधायकों का आंकड़ा पूरा है, लेकिन आखिरकार इन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट तो देना ही होगा। पेच इसी मामले में है कि जैसे ही महाराष्ट् जाएंगे इनमें से कुछ विधायक तितर-बितर हो जाएंगे। अगर शिंदे गुट राज्यपाल के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी बहुमत साबित होने का सुबूत देता है तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उसे कोर्ट में चैलेज करने की तैयारी कर रखी है।
महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 144 विधायकों की जरूरत
महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए कुल 144 विधायकों की जरूरत है। अगर शिंदे गुट भाजपा को समर्थन देता है तो बहुमत के आधार पर भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बन सकती है, लेकिन उससे पहले इन 16 विधायकों वाला पेच सुलझना जरूरी है। जैसे जैसे वक्त बितेगा गुवाहाटी में मौजूद विधायकों से बात करने के लिए उद्धव गुट को और मौका मिल जाएगा। ऐसे में शिंदे के सपने की राह इतनी आसान नहीं दिखाई दे रही है।