अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

‘फाइटर’ ने छुआ 200 करोड़ का आंकड़ा

Share

देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक कुल 36 फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छुआ है। रिलीज के 21वें दिन इस मनोवैज्ञानिक आंकड़े तक पहुंचने वाली ‘फाइटर’ 37वीं फिल्म बन गई है। करीब 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनी ये फिल्म अब तक अपनी मेकिंग बजट के बराबर कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी है। फिल्म का आधिकारिक बजट कितना है और फिल्म की दुनिया भर में हुई कमाई का कुल कितना हिस्सा इसकी निर्माता कंपनी वॉयकॉम18 स्टूडियोज को मिला? इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।

Hrithik Roshan Deepika Padukone starter Fighter touches 200 cr mark domestic box office on day 21 of release

इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ का हाइप इसकी रिलीज होने तक नहीं बन पाया था। पहले फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने स्पेशल इफेक्ट्स के अलावा कुछ खास नहीं दिखाया, फिर इसके गाने ‘शेर खुल गए’ ने फिल्म को सिर्फ एक खास तबके की फिल्म होने का भ्रम बना दिया। आम हिंदी फिल्म दर्शकों तक फिल्म की सही बात न पहुंचने से बीते साल ‘पठान’, ‘द केरल स्टोरी’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ जैसी भीड़ इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में नहीं उमड़ी। इस फिल्म के बाद से ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को छोड़कर कोई बड़ी फिल्म अब तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद ‘फाइटर’ को 200 करोड़ रुपये तक आने में 21 दिन लग गए।

Hrithik Roshan Deepika Padukone starter Fighter touches 200 cr mark domestic box office on day 21 of release

बीते साल 25 जनवरी को ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत व ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अभिनीत ‘पठान’ रिलीज हुई थी, फिल्म रिलीज के पहले से ही हल्ला मचाने में कामयाब रही और रिलीज के बाद इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। इसके विपरीत ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘फाइटर’ में हवा में दिखाई गई कलाबाजियां देखने लोग बहुत कम संख्या में पहुंचे। फिल्म की सिर्फ 22.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ने इसकी हवा पहले ही दिन से खराब करनी शुरू कर दी थी।

Hrithik Roshan Deepika Padukone starter Fighter touches 200 cr mark domestic box office on day 21 of release

मंगलवार को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक फिल्म ‘फाइटर’ के साल 2024 की पहली हिट फिल्म होने का दावा किया गया था। पीआर एजेंसी रेनड्रॉप की तरफ से जारी इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिल्म ने दुनिया भर में करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन, जब एजेंसी से फिल्म का कुल बजट और अब तक हुई कमाई में से फिल्म पर पैसा लगाने वाली कंपनी वॉयकॉम18 स्टूडियोज को मिली रकम की जानकारी चाही गई, तो इसका जवाब अब तक नहीं मिला।

Hrithik Roshan Deepika Padukone starter Fighter touches 200 cr mark domestic box office on day 21 of release

हिंदी में रिलीज फिल्मों में 200 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाई करने वाली 36 फिल्मों में से अब तक सिर्फ छह फिल्मों ने 20 से ज्यादा दिन इस संख्या तक पहुंचने में लगाए हैं। और, इनमें से किसी भी फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये से ऊपर नहीं रहा है। ये छह फिल्में इस प्रकार है:

फिल्म 200 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन
दृश्यम् 2      23
गोलमाल अगेन (2017)  24
गुड न्यूज (2019)24
मिशन मंगल (2019)29
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)29
थ्री ईडियट्स (2009)110

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें