अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*फिल्में – संघर्ष और संवाद के बीच एक कड़ी

Share

आदिवासी युवाओं एवं किसान-मजदूरों के बीच फिल्म स्क्रीनिंग आयोजन में हमें आपकी मदद चाहिए!*

जागृत आदिवासी दलित संगठन (JADS) मध्य प्रदेश के निमाड इलाके में कार्यरत जनसंगठन है, जो आदिवासी किसानों और मज़दूरों के नेतृत्व में समुदाय को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए कार्य लगभग 3 दशकों से कर रहा है । संगठन ज़िंदगी के बारे में है, मुद्दों के बारे में नहीं – लोगों के जीवन का कोई भी क्षेत्र शोषण और उत्पीड़न से मुक्त नहीं है। संगठन एक माध्यम है, जहाँ लोग सामूहिक रूप से संगठित होकर सम्मानजनक जीवन के अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर सकें । 

दिन-रात महनत कर रहे किसान मजदूरों के लिए संगठन वो जगह है जहाँ वे अपने आसपास की दुनिया पर सामूहिक रूप से विचार कर सकें । संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ताओं और सदस्यों को शिक्षा का कोई अवसर नहीं मिला है। इसलिए, उनके लिए ऑडियो-वीडियो सामग्री तक पहुँच अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे वे उन विषयों को समझ सकें, जो उनके प्रत्यक्ष अनुभव से परे हैं, जिन्हें समझने के लिए आवश्यक संसाधनों से उन्हें दूर रखा गया ।

*फिल्में भाषा और साक्षरता की बाधाओं को पार करने का एक प्रभावशाली माध्यम हैं। ये स्क्रीनिंग आदिवासी युवाओं में जिज्ञासा जगाने, सीखने को प्रोत्साहित करने और महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद शुरू करने का प्रयास हैं। साथ ही, इन चर्चाओं के माध्यम से वे अपने स्वयं के विचार और दृष्टिकोण साझा कर सकते हैं।*

🎥 *पृथ्वी और पर्यावरण* – प्रकृति की सुंदरता और विविधता को दर्शाने वाली फिल्में; ‘विकास’ और ‘अच्छे जीवन’ के लिए प्रकृति को ‘वश में करने’ की सोच को चुनौती देने वाली फिल्में।

🌏 *जलवायु परिवर्तन* – जलवायु संकट की वैश्विक और स्थानीय चुनौतियों को उजागर करने वाली फिल्में; वे फिल्में जो यह दिखाती हैं कि यह संकट किन शक्तियों द्वारा पैदा किया गया है और कैसे इसका सबसे अधिक प्रभाव उन्हीं पर पड़ता है जो इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।

🌍 *दुनिया की विविध संस्कृतियाँ* – दुनिया भर के अलग-अलग समुदायों के जीवन, संस्कृति और परंपराओं को जानने-समझने का अवसर

✊ *जनसंघर्ष और आंदोलन* – शोषण और उत्पीड़न के ख़िलाफ़ संघर्षों की कहानियाँ; न्याय, समानता और गरिमा के लिए लड़ रहे समुदायों की एकजुटता और साहस के किस्से

*….इसके अलावा दूसरे मुद्दे, जो आप ज़रूरी समझें!*

*_सहयोग के तरीके_*

🎬 *फिल्म सुझाएँ* – यदि आप इन विषयों से जुड़ी कोई फ़िल्म या डॉक्यूमेंट्री जानते हैं, तो हमारे साथ साझा करें।

📀 *सामग्री उपलब्ध कराएँ* – यदि आपके पास ऐसी फिल्में, डॉक्यूमेंट्री या शैक्षिक वीडियो उपलब्ध हैं, तो हमें बताएं।

🤝  *आयोजन में भाग ले* – कंटेंट क्यूरेशन, आयोजन, या सामुदायिक चर्चाओं के संचालन में सहयोग करें।

🎙  *डबिंग में मदद करें*  – कई बेहतरीन फ़िल्में हिंदी में उपलब्ध नहीं हैं। यदि आप डबिंग में सहायता कर सकते हैं, तो यह बहुत उपयोगी होगा!

 *भाषा*: हिंदी, लेकिन यदि कोई महत्वपूर्ण फिल्म उपलब्ध हो और उसे लाइव अनुवाद किया जा सके, तो ज़रूर सुझाएँ!

 *आपके समर्थन और एकजुटता के लिए धन्यवाद!* 

*संपर्क करें:*

📞 मधुरी: +91-9179753640

📞 नितिन: +91-7869090287

*जागृत आदिवासी दलित संगठन (JADS)*

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें