विदिशा जिले के उमरछा गांव में रंगपंचमी पर बवाल हो गया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालातों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। विवाद की शुरूआत गांव की एक युवती की मौत के बाद हुई। युवती के परिजन ने गांव के ही युवक मुबारिक खां पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद अब अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। जिसके बाद हालात बिगड़ गए।


उमरछा गांव में रहने वाली 20 साल की युवती एक दिन पहले देर शाम घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी। युवती के हाथ की नस भी कटी हुई थी और तब परिजन ने गांव के ही रहने वाले मुबारिक खां नाम के युवक को घर से भागते हुए देखने की बात कही थी। इस मामले ने बुधवार को बड़ा रूप ले लिया, परिजन जब युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर वापस गांव लौटे तो अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। आग मुबारिक के घर से आसपास के दो और मकान में फैल गई और इतना ही नहीं एक कार व बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आरोपी युवक के घर में आग लगाए जाने की घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया और सूचना मिलते ही एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ गांव पहुंचे और मोर्चा संभाला। SDOP अनूप सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में आरोपी विशेष समुदाय का युवक है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
Add comment