लखनऊ, । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा-3 के छात्र शौर्य बिष्ट ने वन्य जीवन एवं पर्यावरण पर आधारित अन्तर-विद्यालयी ड्राइंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया गया है। यह प्रतियोगिता नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी रचनात्मकता व कलात्मक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन करने के साथ ही वन्य जीवों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. छात्र की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानकर उसी के अनुरूप उन्हें प्रोत्साहित करता है साथ ही विभिन्न रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि विद्यालय के छात्र अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दिन प्रतिदिन विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
You may also like
धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
Share कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि SMC प्रधान सुमन देवी रही साथ ही गाहलियां पंचायत की प्रधान,उप...
2 min read
*खम्हरिया गांव के किसानों की बेदखली पर रोक लगाने की मांग की माकपा ने*
Share , 15 किलोमीटर पदयात्रा कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीणों का आरोप : भूमि अधिग्रहण और अवार्ड के प्रावधानों का उल्लंघन कोरबा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पुनर्वास कार्यों के लिए खम्हरिया गांव के किसानों को...
2 min read
स्टार प्रचारक होने के बाद भी वसुंधरा राजे उपचुनाव से गायब?
Share उपचुनाव में जहां एक तरफ भाजपा प्रचार में लगी है वहीं, दूसरी तरफ पार्टी की फायरब्रांड नेता व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार से दूर हैं। इसको लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो...
3 min read