विनयकुमार नायक
आज देश के राष्ट्रीय सेठ एवं उद्योगपति निर्भर सरकार के मालिक से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मिले, सेठ ने सरकार का अनावश्यक खर्च बचाते हुए होल्डिंग पोस्टर स्वागत आदि का प्रबंध खुद कर दिया जिससे इस कड़की में मुनीम को आर्थिक परेशानी न हों। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कल सेठ के सरकारी मुनीम से दिल्ली में मुलाकात कर सेठ द्वारा दिए फाइल पर हस्ताक्षर करवाने जाएंगे।यह भी 70 साल में प्रथम बार हो रहा है कि कोई प्रमुख देश का प्रमुख देश के प्रधानमंत्री को बाईपास कर उद्योगपति से मिला है, और प्रधानमंत्री को प्रोटोकॉल भर की भी इज्जत नसीब नही हुई, भारतीय झंडे के पोस्टर के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर गायब, काश ऐसी गुस्ताखी किसी नेता या सरकार ने की होती तो प्रधानसेवक उसका देश के कोने कोने से पोस्टर फड़वा देते ल, 70 साल वाली शानदार उपलब्धि के अंक में शामिल नए उपलब्धि पर बधाई हो भक्तो
छोड़ो अब आईटी सेल,सहित भक्तो फेसबुक शोशल मीडिया पर पर यह कुतर्क लिखना शुरू कर दो की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को अपना एक सेठ ही सम्भाल ले रहा है 56इंची की तो बात ही छोड़ दीजिए
या यही लिखो की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बुलडोजर पसंद है। (मूर्खो बुलडोजर निर्माता JCB कंपनी उसी ब्रिटेन की है।
प्रिय प्रकाशक जी कृपया मुझे मैसेज करे, फेसबुक पर
ok