रतलाम/आलोट। जिले के आलोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने सहारा इंडिया कंपनी प्रमुख सुब्रत राय सहारा के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज किया है। मामले में छ: अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। आलोट के एक निवेशकर्ता के साथ 2 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) करने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है। आलोट पुलिस के अनुसार विक्रमगढ आलोट निवासी बंकटलाल पिता रमेशचंद्र सेठिया ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त 2012 से अब तक सहारा इंडिया आफिस कारगिल चौराहा पर उनसे 2 लाख 68 हजार 700 रुपये योजनाबद्घ तरीके से लिए गए और फिर रुपये नही लौटाए। पुलिस ने सहारा के संस्थापक अध्यक्ष सुब्रतराय सहारा व सहारा इंडिया से जुड़े छ: लोगों के खिलाफ इस मामले में धारा 420 भादवि एवं म.प्र.निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 (1) के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि आलोट में पिछले कई दिनों से सहारा में निवेश करने वाले निवेशकर्ताओं द्वारा राशि की वापसी की मांग की जाती रही है।
You may also like
*भाईचारे और सर्वधर्म समभाव की रक्षा नहीं की गई तो देश भी नहीं बचेगा*
Share *राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक साने गुरुजी के 125 में जन्म जयंती के मौके पर आयोजित विचार व्याख्यान में बोले नितिन वेद्य* इंदौर। गांधी जी के बाद देश को जोड़ने ,भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भाव और सर्वधर्म समभाव के लिए...
3 min read
*फिल्म निर्माता नितिन वैद्य, मेधा पाटकर और डॉक्टर सुनील 22 नवंबर को इंदौर में*
Share *राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक साने गुरुजी की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित विचार व्याख्यान में भाग लेंगे* इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार ,कई हिंदी और मराठी फिल्मों के निर्माता स्टार और ज़ी टीवी चैनल पर सत्यमेव जयते सहित कई...
2 min read
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री
Share भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है। मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया। उन्होंने...
1 min read