इंदौर । जमीन की दो जालसाजियों के मामले में करोड़ों का चूना लगाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सीहोर की एक महिला को पूरे परिवार ने मिलकर ठगा तो एक शख्स के साथ ग्वालियर वाले ने ठगी की। अभी दोनों ही मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करेगी।
पहली घटना में भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि सीहोर की रहने वाली 72 साल की कमला देवी कि शिकायत पर विपिनचंद्र सोगानी, कुसूम और बेटे शरद निवासी पारसी मोहल्ला के खिलाफ कार्रवाई की है। कमलादेवी का आरोप है कि तीनों ने मिलकर राजीव गांधी चौराहे पर एक भूखंड दिखाया और कहा कि यह उनका है, जिसके बाद कमलादेवी को बेचने का अनुबंध करते हुए उनसे 4 करोड़ 52 लाख रुपए ले लिए। बाद में पता चला कि यह जमीन उनकी है ही नहीं।
उधर लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि 56 साल के राजेंद्र ताम्रकर निवासी अमितेश नगर कि शिकायत पर मनीष वर्मा निवासी ग्वालियर पर कार्रवाई की है। आरोप है कि तलावली चांदा की एक जमीन का सौदे के दौरान मनीष ने रेशो डील के तथ्यों को छुपाया और छलपूर्वक एक करोड़ रुपए ले लिए और बाद में हाथ खड़े कर दिए। दोनों ही मामलों की पहले पुलिस ने विवेचना की और तथ्य जुटाकर एफआईआर दर्ज की।