देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त 12वीं पास छात्र एवं छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए विधायक विशाल पटेल द्वारा निशुल्क कोर्स बीए, बीबीए, बी कॉम (प्लेन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, टैक्स), बीएससी, बीए एलएलबी आदि।
इनका एडमिशन इंदौर कॉलेज में करवाने के साथ ही इन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके इस हेतु फैकल्टी की पूरी व्यवस्था भी देपालपुर में की जाएगी। मैंने यह दृढ़ निश्चय किया है कि क्षेत्र के किसी भी धर्म जाति के कोई भी बच्चे आर्थिक कमजोरी के अभाव में अपनी उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उक्त सुविधा कैंब्रिज इंटरनेशनल कॉलेज, राज मोहल्ला इंदौर द्वारा दी जा रही है। इस हेतु विद्यार्थी 30 सितंबर 2021 तक विधायक विशाल पटेल के देपालपुर कार्यालय पर जाकर निशुल्क एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करें।