इंदौर। श्रमिक क्षेत्र के लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नंदानगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाईंयां भी दी गयी और रियायती दर पर चश्मे भी उपलब्ध करवाए गए। रिंकू शर्मा थैलेसीमिया हॉस्पिटल,लायन्स क्लब ऑफ इंदौर गौरव, चोइथराम नेत्रालय और अपोलो अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भीड़ उमड़ी। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया समाजसेवी पारसमल बेताला की दिव्य स्मृति में शिविर का शुभारंभ लायंस नरेश बेताला, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस साधना सोडानी, किरण देवी बेताला, नरेश बेताला, लायंस क्लब इंदौर गौरव के अध्यक्ष विमल जैन, सचिव हेमलता अजमेरा,संयोजक अजीत अजमेरा,रम्पस्वरूप मंत्री की मौजूदगी में हुआ।
इस अवसर पर डॉक्टरों ने लोगों की ईसीजी, ब्लडप्रेशर, शुगर,आंखों की आदि स्वास्थ्य की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया। इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी। साधना सोडानी ने कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। कार्यक्रम का संचालन हेमलता अजमेरा ने किया। आभार चंद्रशेखर शर्मा ने माना।