फिल्म ‘देवा’में शाहिद पुलिस अफसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। देवा के ट्रेलर के सामने आने के बाद से शाहिद के फैंस उन्हें पुलिस की वर्दी में देखने के लिए बेताब रहे। हालांकि, जब बात आती है पुलिस और वर्दी की तो कुछ बॉलीवुड सितारों के नाम और चेहरे अपने आप ही आंखों के सामने से घूम जाते हैं। शाहिद से पहले कई दिग्गज सितारे भी पुलिस अधिकारी की वर्दी में बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं।

अजय देवगन
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को उनकी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखा जा चुका है। अजय को उनकी इस फिल्म और उनके अवतार के कारण फैंस का बहुत सारा प्यार मिला। इस फ्रेंचाइज के अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं।
विज्ञापन

सलमान खान
सलमान खान ने दबंग फ्रेंचाइज में चुलबुल पांडे नाम के दबंग पुलिसवाले का किरदार निभाया है। चुलबुल पांडे के अलग स्टाइल का उनका हर फैन दीवना है। इस फ्रेंचाइज के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं।

अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को सूर्यवंशी में पुलिस अधिकारी के किरदार और वर्दी में देखा गया। अक्षय कुमार को उनकी वर्दी से वाकई अलग पहचान मिली। अक्षय की सूर्यवंशी के अलावा राउडी राठौर और खाकी जैसी फिल्मों को फैंस ने बहुत पसंद किया।

रणवीर सिंह
सिम्बा फिल्म में रणवीर सिंह का पुलिस अवतार उनके फैंस को बहुत भाया था। फिल्म साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म से रणवीर सिंह ने बहुत वाहवाही लूटी थी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के ऑफिसर के किरदार में देखा गया। वर्दी में सिद्धार्थ को अपने फैंस से बहुत सारी तारीफें सुनने को मिली थीं।

आमिर खान
बॉलीवुड के तीनों खान अभिनेताओं में से एक आमिर खान को भी पुलिस वर्दी में देखा जा चुका है। फिल्म तलाश में आमिर को एक मजबूर पिता और पुलिस वाले के किरदार में देखा गया। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फैंस की खूब तारीफें भी मिली थीं। साल 1999 में भी आमिर खान ने पुलिसवाले का किरदार निभाया है।