बेगूसराय के चौदह प्रतिशत मुसलमानों से वहाँ के छियासी प्रतिशत हिंदुओं को कोई भय नहीं है गिरिराज जी. न वहाँ के मुसलमान ही हिंदुओं के बीच अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दरअसल गिरिराज जी की सांसदी असुरक्षित हो गई है. बहुत उत्साह और उम्मीद के साथ बेगूसराय के लोगों ने गिरिराज जी को इपना सांसद बनाया था.आज वहाँ के लोग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सांसद बनने के बाद दूज का चाँद बन गए हैं गिरिराज. बेगूसराय के मतदाताओं के सुख दुख से इनको कोई मतलब नहीं रह गया है. आज हालत यह है कि इनके साथ वहाँ कोई बैठने तक के लिए तैयार नहीं है.बेगूसराय राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती है. बेगूसराय की मिट्टी में ही बिहार के बड़े कम्युनिस्ट नेता कामरेड चंद्रशेखर सिंह पैदा हुए थे. वहाँ के लोगों के लिए भयभीत और असुरक्षित बता कर गिरिराज उनका अपमान कर रहे हैं. इसके लिए बेगूसराय की जनता से उनको माफ़ी माँगनी चाहिए.
You may also like
आदित्य ठाकरे को दोनों सदनों का मुखिया चुना गया
Share महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेके नेतृत्व वाली शिवसेनाके नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों की अहम बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य...
2 min read
उदयपुर पूर्व राजपरिवार विवाद : विवादित सम्पत्ति कुर्क, रिसीवर नियुक्त
Share उदयपुर में पूर्व राजपरिवार के विवाद के दौरान सोमवार रात को सिटी पैलेस गेट पर पथराव हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया। पथराव में सीआई सहित पांच जने घायल हो गए। जिनको प्राथमिक...
4 min read
जामताड़ा सीट से CM सोरेन की भाभी सीता सोरेन की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने दर्ज की जीत
Share जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जीत दर्ज की है। इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन की भाभी बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को भारी मतों से हराया है। इरफान अंसारी ने 43676वोटों से जीत दर्ज की...
2 min read