अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

‘SpyLoan’ ऐप्स के रूप में काम कर रही लाखों का चूना लगाने वाली  18 ऐप्स को Google ने किया डिलीट

Share

यूजर्स की सुरक्षा के लिए Google नए कदम उठाता रहता है। हाल ही में गूगल ने 18 Spy Loan Apps को डिलीट किया है। इन ऐप्स को प्ले स्टोर से लाखों लोग डाउनलोड भी कर चुके थे। सॉफ्टवेयर कंपनी ESET ने इसको लेकर एक नई रिपोर्ट भी जारी की है। इसमें बताया गया कि 18 ऐप्स की पहचान की गई है जो ‘SpyLoan’ ऐप्स के रूप में काम कर रही थीं।

ये ऐप्स यूजर्स का डाटा बिना जानकारी दिए चोरी कर रही थी। ऐसे में अगर आपके मोबाइल में भी ये ऐप्स हैं तो आपको आज ही डिलीट कर देना चाहिए। बाद में इन ऐप्स को ऋण लेने वाले यूजर्स को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था। इसी डेटा के आधार पर यूजर को लोन की रिपेमेंट करने के लिए मजबूर करते थे और ज्यादा ब्याज की भी मांग करते थे।

ESET रिसर्चर ने इन ऐप्स की पहचान की है जो यूजर्स से धोखाधड़ी करने के लिए काम करती थीं। ये ऐप्स अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और साउथ ईस्ट एशिया के यूजर्स को टारगेट करते थे। इस बारे में जब गूगल को जानकारी मिली तो कार्रवाई करते हुए इन 17 ऐप्स को रिमूव कर दिया गया था। अब ऐसे में जिन यूजर्स ने इस ऐप्स को डाउनलोड कर लिया है उन्हें भी तुरंत इसे डिलीट कर देना चाहिए।

इन ऐप्स को गूगल ने किया रिमूव-

AA Kredit, Amor Cash, GuayabaCash, EasyCredit, Cashwow, CrediBus, FlashLoan, PréstamosCrédito, Préstamos De Crédito-YumiCash, Go Crédito, Instantáneo Préstamo, Cartera grande, Finupp Lending, 4S Cash, TrueNaira, EasyCash

ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में भी ये ऐप्स हैं तो आपको तुरंत इन्हें डिलीट कर देना चाहिए। क्योंकि इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि कंपनी ने ऐसा दावा अभी तक नहीं किया है कि कितने भारतीयों के मोबाइल में ये ऐप्स हैं। आप भी अपना स्मार्टफोन चेक कर सकते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें