Google का मेगा इवेंट Google IO शुरू हो गया है। इस इवेंट में गूगल के किसी नए एआई टूल की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा इस इवेंट में Google Pixel 8a को भी लॉन्च किया जा सकता है। Google IO का आयोजन रात 10:30 बजे होगा। इवेंट की शुरुआत सुंदर पिचाई के कीनोट के साथ होगी।Google IO गूगल का एक वार्षिक इवेंट है, जिसमें दुनियाभर के डेवलपर्स, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट पहुंचते हैं। वैसे तो यह गूगल का एक सॉफ्टवेयर आधारित इवेंट होता है लेकिन इसमें हार्डवेयर भी लॉन्च होते हैं। Google IO में गूगल, गूगल मैप्स, क्रोम, एंड्रॉयड के नए वर्जन और गूगल क्लाउड से जुड़े कुछ बड़े एलान हो सकते हैं।
बता दें कि पिछले साल गूगल ने अपने इस इवेंट में टैबलेट मार्केट में एंट्री की थी। Google IO 2023 में गूगल ने Pixel Fold के अलावा Google Pixel Tablet को भी लॉन्च किया था। Google Pixel Tablet कंपनी का पहला टैबलेट है। Google Pixel Tablet में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर का पिक्सल 7 सीरीज और पिक्सल फोल्ड में भी हुआ है।