इंदौर। बाजार और प्रमुख चौराहों पर झूलती केबलों को हटाने के लिए पिछले दिनों नगर निगम ने अभियान चलाया था, लेकिन कई क्षेत्रों में केबलों के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं। इसी के चलते अब निगम- विद्युत मंडल के अधिकारी भविष्य के मान से इसको लेकर गाइड लाइन तैयार करने वाले हैं। 15 बिंदु तय किए जाना है और उसी के मान से काम होगा और फिर झूलती केबलें हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा।
कुछ दिनों पहले नगर निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग की टीम ने आरएनटी मार्ग से लेकर जवाहर मार्ग और अन्य हिस्सों में सडक़ों के किनारे और चौराहों पर झूलती केबलों को हटाने की कार्रवाई की थी। कई केबल आपरेटरों ने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि हमें पर्याप्त समय दिया जाए, वे खुद ही ऐसी अनुपयोगी केबलें हटा लेंगे। उसके बाद से निगम का अभियान बंद हो गया और अब बाजारों में झूलती केबलों को लेकर नगर निगम और विद्युत यांत्रिकी विभाग एक गाइड लाइन तैयार करने जा रहा है।
नगर निगम के अपर आयुक्त नरेंद्र पांडे के मुताबिक इस मामले में आने वाले दिनों में विद्युत मंडल के अफसरों के साथ बैठक होगी, जिसमें प्रमुख चौराहों और बाजारों में झूलती केबलें और उनकी रिंगों को किस प्रकार हटाया जाए, इसके साथ-साथ वहां आसपास के हिस्सों में अगर कोई डक्ट बनी है तो उसे वहां शिफ्ट करने और केबलें हटाने के साथ-साथ उन्हें पोल टू पोल कनेक्ट किए जाने के साथ-साथ अनुपयोगी केबलों को हटाने से लेकर कई अन्य मुद्दे रहेंगे। पांडे का कहना है कि बैठक के दौरान इसको लेकर गाइड लाइन तैयार होगी और फिर उसके बाद सभी केबल आपरेटरों से लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि वे बाद में अपने कार्य उसी मान से करेंगे। शहर में केबलों का जाल काफी फैला हुआ है और एकदम से उसे हटाना संभव भी नहीं है।
Add comment