दीपावली में बाजार को नौकरीपेशा लोगों से बड़ी उम्मीद है। व्यापारियों का मानना है कि इस बार पिछले साल से अधिक कारोबार होगा। सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर बाजार की उम्मीद टिकी हुई है। शिक्षकों और निजी.
दिवाली त्योहार को लेकर शनिवार को जिला के बाजारों में काफी रौनक रही। छुट्टी होने के कारण लोग सुबह से ही दिवाली के लिए मिठाई, ड्राई फ्रूट, मोमबत्ती, रंगोली का सामान खरीदने के लिए बाजार में पहुंच गए थे। बिलासपुर शहर के साथ ही घुमारवीं, बरठीं व भगेड़ व बरमाणा में छोटी दीपावली पर बाजार गुलजार रहे। लोगों ने गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, खील व खिलौने के अलावा मिठाई खरीदी। पटाखों की भी खरीददारी की गई।
दुकानदारों के चेहरों पर दिखी रौनक
लोगों ने मिट्टी के बने भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ ही पूजन सामग्री मे प्रयोग होने वाले दिये, लाई, बतासे, गट्टे, फूल आदि सामग्री की जमकर खरीददारी की। जिससे दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक देखी गई। मिट्टी की मूर्तियां साइज के हिसाब से बेची गई।
मूर्तियों के साथ मिट्टी से बने खिलौने भी बिके। इसके अलावा लोगों ने रंग-बिरंगी मोमबत्तियां भी खरीदीं तथा रंगोली बनाने के लिए बाजार में आए उपकरणों को खरीदा ताकि आसानी से अच्छी रंगोली बनाई जा सके।दिवाली पर्व मानने के लिए घरों में झालरें भी खरीदी गई।
मिठाई व पटाखों की दुकानों पर रही भीड़
मिठाई के साथ ही ड्राई फ्रूट की दुकानों में भी जमकर खरीदारी हुई। शहर की प्रमुख मिठाई की दुकानों में लड्डू, काजू कतली, बेसन, बर्फी के साथ ही रसगुल्लों की जमकर बिक्री हुई। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों ने गिफ्ट पैक भी जमकर खरीदे।
चॉकलेट पैक 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये में बिके। डेली नीड्स व किराना की दुकानें भी गुलजार रहे। यहां काजू, पिस्ता, बादाम, किशमिश के पैक भी खूब बिक्री हुई। ड्राई फ्रूट के पैक 350 रुपये से लेकर वजन और आइटमों के अनुसार 1500 रुपये तक में बिके। वहीं लोगों ने मुर्गा छाप, अनार और फुलड़ी खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
पुलिस व अग्निशमन विभाग अर्लट
त्योहारी सीजन पर हर तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन व अग्निशमन विभाग अर्लट हो गया है। अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों की मानें तो तो बिलासपुर जिला मुख्यालय पर स्थित अग्नि शमन केंद्र पर 28 कर्मचारी हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह 24 घंटे के लिए तैयार हैं।
टेंडर तैयार रखे गए हैं
बिलासपुर, घुमारवीं, झंडूता व नयनादेवी में वाटर टेंडर तैयार रखे गए हैं तथा जिला में आगजनी की घटना से निपटने के लिए 78 कर्मचारी तैनात किए गए है। बाजार में लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिला के विभिन्न कस्बों बिलासपुर, घुमारवीं, भगेड़, बरठीं, बरमाणा व शाहतलाई में पुलिस गश्त की व्यवस्था की थी ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।