अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

एलआईजी की दुकानों में तोड़फोड़ को लेकर हाई कोर्ट का स्टे

Share

इंदौर

इंदौर में पिछले एलआईजी तिराहा पर दुकानें तोड़ने के मामले में पीड़ित चार दुकानदारों की याचिका पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले में स्टे दिया है जबकि अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। 31 अगस्त को मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के केस का हवाला देते हुए एलआईजी चौराहा पर वर्षो से काबिज दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए तोड़ने के नोटिस जारी किए थे। इसके खिलाफ याचिकाकर्ता दुकानदार आशीष अबरोल, राजू वर्मा, दाऊद पटेल व तलविंदर कौर की ओर से एडवोकेट मनीष यादव व रोहित उज्जैनी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर तर्क रखे कि हॉउसिंग बोर्ड के द्वारा निर्दोष लोगों के खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की जा रही है सुप्रीम कोर्ट में इनके खिलाफ कोई आदेश नहीं हुआ और न ये उसमे पार्टी है। ये सभी विधिक रूप से पिछले 30 वर्षों से व्यापार कर रहे है। मामले में जज विजय कुमार शुक्ल व्यापारी आशीष और राजू को और जज सुबोध अभ्यंकर की बेंच ने व्यापारी दाऊद और तलविंदर कौर के पक्ष में आदेश जारी करते हुए तोड़फोड़ के मामले में स्टे दिया है।

लसूडिया में कर्ज से परेशान युवक ने लगाई फांसी

सूडिया थाना क्षेत्र के कैलोद हाला में रहने वाले राज चौहान नामक युवक ने बाथरुम में फांसी लगाकर जान दे दी। राज के मामा मुन्ना ने बताया ने बताया कि राज के पिता शंकर लाल ने एसबीआई बैंक से आठ लाख का कर्ज लिया था। दो साल पहले उनकी मौत हो गई थी। वह कर्ज चुका नही पाए थे। इसके बाद से बैंक की रिकवरी वाले घर पर आकर राज को परेशान करते थे। राज के परिवार में मां और पत्नी व दो बच्चे हैं।

द्वारकापुरी में गड्‌ढे में मिला आठ साल के बच्चे शव, पुलिस और एफएसएल मौके पर

द्वारकापुरी इलाके के दिग्विजय नगर में बुधवार दोपहर मल्टी के सामने एक गड्ढे में महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया। हालांकि शव महिला का न होकर इलाके में ही रहने वाले आठ साल के बच्चे बादल का निकला। फिलहाल बच्चे के शव को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक के अलावा इलाके के कई अन्य बच्चे भी इस खंतीनुमा गड्‌ढे में नहाने के लिए अक्सर आते थे।

पानी में तैरता बच्चे का शव।

पानी में तैरता बच्चे का शव।

छात्रा पर कमेंट्स को लेकर चाकूबाजी; छात्र घायल

गुजराती कॉलेज के छात्रों में चाकूबाजी हो गई जिसमें सत्यजीतसिंह पंवार निवासी नंदानगर को कॉलेज के यहां अंतिम वर्ष के छात्र अमन व उसके साथियों ने रोका। इस दौरान उनके बीच एक छात्रा को देखकर उस पर कमेंट्स करने को लेकर कहासुनी हुई। विवाद के दौरान अमन व उसके दोस्तों ने उसकी लात-घूंसों से पिटाई की और सिर पर चाकू मार दिया। सत्यजीत को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें