डॉ उर्मिला चौकसे
जीत धर्म की
अजर अमर है
अधर्म तेरी हार
धर्म कर्म का
परिचय देता
होली का त्यौहार ।
होलिका भक्त पहलाद की
परीक्षा का यह वार ,
रंगा प्रीति की रीति से
लेकर रंगों की बौछार।
यही है होली का त्यौहार ।
सतरंगी संसार की रीति
धर्म परायण है ये नीति
भक्ति रंग का है ये वार
संदेश बना फागुन का त्यौहार
नीले पीले हरे रंग से
रंगते हैं हर बार
राग द्वेष का भेद मिटाकर
मनायें होली का त्यौहार
ये है फागुन का त्यौहार ।होली की हार्दिक शुभकामनाएँ