अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

होममेकर्स को इज्जत नहीं मिलने पर दुख होता है:यामी गौतम

Share

फिल्म ‘धूमधाम’ में यामी गौतम एक असरदार रोल में नजर आएंगी। उन्होंने शादी और लड़कियों की आजादी पर अपनी राय दी। यामी ने आधुनिक पीढ़ी को सोशल मीडिया की लत से खुद को दूर रखने की भी सलाह दी

फिल्म बाला हो या आर्टिकल 370, ऐक्ट्रेस यामी गौतम को जब भी दमदार रोल मिला, उन्होंने अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखाया है। अब वह ओटीटी पर आ रही फिल्म धूमधाम में फिर एकधमाकेदार अंदाज में नजर आने वाली हैं। पेश है यामी से खास बातचीत:

आपकी फिल्म धूमधाम का केंद्र एक अरेंज्ड मैरिज है, जबकि आज बहुत से लोगों के मुताबिक, शादी खत्म होती संस्था है। आपकी इस बारे में क्या राय है?

मुझे शादी में यकीन नहीं होता तो मैं क्यों करती ! मेरा मानना है कि हम अपने इतिहास को देखें, तो इन सब चीजों के बहुत अहम मायने रहे हैं। हमारे बड़े-बुजुर्ग बहुत समझदार थे, जिन्होंने ये रिवाज बनाए। हम कई बार उन्हें पुरानी बातें कहकर नजरअंदाज कर देते हैं। कुछ बातें पुरानी हो सकती हैं, जिन्हें प्रोग्रेसिव नजरिए से देखना जरूरी थी, मगर सोसायटी को लेकर जो मूल चीजें हैं कि हमारा समाज कैसे बना? इसका उद्भव-विकास कैसे हुआ, ये रिवाज कैसे बने, इनके बहुत खूबसूरत मतलब हैं, अगर हम उनको सही मायनों में देखें। मुझे लगता है कि हमारी आज की पीढ़ी घबरा बहुत जल्दी जाती हैं, क्योंकि आज की डिजिटल दुनिया में सब अपने तक सीमित होते जा रहे हैं। सबके हाथ में फोन हैं, कोई पास में बैठा है, तब भी उस पर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए, मैं जान बूझकर खुद को इंटरनेट और सोशल मीडिया से जितना हो सके, डिटैच रखने की कोशिश करती हूं। सिर्फ प्रमोशन के वक्त वापस आती हूं। अगर प्रमोट नहीं कर रही होती हूं, तो लॉग आउट कर देती हूं क्योंकि यह एक आदत है, जिस पर हमें खुद काबू पाना होगा। बाकी, मैं तो शादी की संस्था में पूरी तरह यकीन करती हूं और मैं अगली पीढ़ी में भी यही सोच बढ़ाना चाहूंगी। मैं उम्मीद करूंगी कि समाज का बड़ा तबका इस तरह से ना सोचे।

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसके 4 शादीशुदा मर्दों संग थे अफेयर, 49 की उम्र में चाहती है पति, धर्म बदलकर बन गई ईसाई

  • -बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने कई शादियां कीं। कई अफेयर्स किेए और उन वजहों से वह ज्यादा लाइमलाइट में रहे। मगर हम आपको आज ऐसी अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं हैं, जिन्होंने शादी तो नहीं की लेकिन शादीशुदा मर्दों के साथ उनका नाम जुड़ा। अंडरवर्ल्ड तक के डॉन संग अफेयर की खबर आई। एक बार तो इन्हें इनके एक बॉयफ्रेंड ने जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद इन्हें इंडस्ट्री ही छोड़नी पड़ी। इनकी सौतेली बहन के पति सुपरस्टार हैं। वहीं ये अब एक राजनेता बन चुकी हैं। कौन हैं, आइए बताते हैं।
  • -इन अदाकारा का नाम नगमा है। जो कपड़ा उद्योग के दिग्गज अरविंद मोरारजी की बेटी हैं। इनकी मां का नाम शमा काजी था लेकिन बाद में इन्होंने बदलकर सीमा रख लिया। एक्ट्रेस के माता-पिता 1974 में अलग हो गए थे। इनका एक छोटा भाई भी है।
  • -नगमा की मां ने फिर चंदर सदाना से शादी कर ली। इनसे इन्हें एक्ट्रेस ज्योतिका हुईं, जो इनकी सौतेली बहन है। वहीं इनके जीजा सूर्या साउथ सुपरस्टार हैं।
  • -नगमा की मां मुस्लिम थीं और पिता हिंदू। और इनका झुकाव ईसाई धर्म की तरफ हुआ तो 2007 में इन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया और बाइबिल पढ़ना शुरू कर दिया।
  • -नगमा की उम्र 49 साल है और अब वह शादी करना चाहती हैं। उनका कहना है कि उनका शादी न करने का कोई इरादा नहीं है। वह चाहती हैं कि उनका परिवार हो। उनका बच्चा है। वह उनके साथ रहना चाहती हैं।
  • -नगमा का नाम चार शादीशुदा मर्दों के साथ नाम जुड़ा था। इसमें तीन एक्टर और एक क्रिकेटर का नाम शामिल है। साथ ही अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम से भी जुड़ा था। उस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया था और सिरे से नकारा था। इसे अफवाह बताया था।
  • -नगमा का नाम क्रिकेटर सौरव गांगुली से जुड़ा था। साल 2001 में इनके रिश्ते की खबरें सामने आई थीं। हालांकि उस वक्त सौरव शादीशुदा थे। उस वक्त उनके रिश्ते की अफवाहें इतनी तेज हो गईं कि कुछ समय बाद ही यह अनुमान लगाया जाने लगा कि दोनों ने आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में चोरी छिपे शादी कर ली है। हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं। इनके ब्रेकअप के कारण के बारे में बात करें तो क्रिकेटर की लगातार खराब परफॉर्मेंस के लिए एक्ट्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा था। इसीलिए दोनों ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर दिया। और आज वह उनके संपर्क में नहीं हैं।
  • -सौरव गांगुली से ब्रेकअप के बाद नगमा टूट गई थीं। क्योंकि लोगों के कारण उन्हें अलग होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया और वहां अपना करियर बनाना शुरू किया। वहां, इन्हें एक्टर से सांसद बने शरत कुमार से प्यार हो गया। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दोनों ने अफेयर को छिपाकर रखा। क्योंकि वह भी शादीशुदा थे। लेकिन जब ये बात बाहर आई और पत्नी को पता चला तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। तलाक ले लिया। इसके बाद शरत ने नगमा से ब्रेकअप कर लिया। कहा जाता है कि एक्ट्रेस को टॉलीवुड से भी दूरी बनानी पड़ी क्योंकि शरत ने उन्हें बाद में जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी थी।
  • -इसके बाद नगमा ने भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख किया। यहां उनका नाम रवि किशन से जुड़ा। कहा गया दोनों डेट कर रहे हैं, जबकि एक्टर शादीशुदा हैं। और इस बात से उनकी पत्नी को भी कोई दिक्कत नहीं। कुछ रिपोर्ट्स में इनके लिव-इन में रहने की भी बात कही गई। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे अफवाह बताया और कहा कि वह इस बारे में हजार बार कह चुकी हैं कि उनका एक्टर से कोई ऐसा रिश्ता नहीं है। उन्होंने बस उनके साथ काम किया है। वहीं, रवि किशन ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को भी नकारा था।
  • -नगमा का नाम मनोज तिवारी के साथ भी जोड़ा गया था। लेकिन एक्ट्रेस ने कहा था, ‘सिर्फ इसलिए कि मैं उसके साथ काम कर रही हूं इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच कुछ चल रहा है। कृपया मुझे छोड़ दो! रवि और मनोज दोनों ही शादीशुदा हैं।’
  • फिल्म में आपका लड़कियों की आजादी के लेकर एक बड़ा प्रभावी मोनोलॉग है, जिसमें आप उनके घर में खुद अपने फैसले ना ले पाने से लेकर सड़कों तक पर आजादी से ना घूम पाने तक जैसे मुद्दें उठाती हैं। उनमें से किन मुद्दों से खुद रिलेट किया?

मुझे लगता है कि हर लड़की कभी ना कभी ऐसे हालात से गुजरी होगी, जब उसे असहज महसूस कराया गया होगा। ईव-टीजिंग जैसी चीजें मैंने खुद झेली हैं। खासकर वैलंटाइंस डे के दौरान तो कुछ ज्यादा ही होता था। सड़कों पर कुछ ज्यादा ही लाल स्वेटर और दिल दिखते थे, शेरो-शायरी बढ़ जाती थी। चंडीगढ़ में तब जाड़े का समय होता है तो अंधेरा जल्द हो जाता था और हमारे यहां सेट रूल था कि अंधेरा होने से पहले घर आना है। जब मैं बहुत छोटी थी, तबसे ऐसा था। मुझे याद है, मैं ट्यूशन जाया करती थी और ऐसे लड़कों के प्रति मेरा एक सपाट लुक होता था। कोई एक्सप्रेशन नहीं कि बिल्कुल रिएक्ट नहीं करना है। सिर्फ एक बार मैंने रिएक्ट किया था, जब किसी ने मेरा हाथ छूने की कोशिश की थी, तब मैंने उसके हाथ पर जोर से थप्पड़ मारा था। मैं रिक्शा पर थी, वो स्कूटर पर थे, फिर वो डरकर भाग गए, पर मेरा तरीका ये था कि जब बहुत ज्यादा कुछ हो तभी रिएक्ट करती थी, वरना इग्नोर करती थी।

वैसे, आपको औरतों से जुड़ी समाज की कौन सी रूढ़िवादी सोच या स्टीरियोटाइप परेशान करती है?

जब एक औरत, जो होममेकर होती है, उसे कहा जाता है कि आप क्या काम करती हैं, आप तो घर पर ही रहती हैं। बाहर तो हम काम करते हैं, यह सोच मुझे बहुत बुरी लगती है, क्योंकि वही तो असली काम है। वह महिला शायद और बहुत कुछ करने में सक्षम है पर वह ये कुर्बानी देती है क्योंकि उनको एक घर बनाना है। मकान नहीं, वे मकान से घर बनाती हैं, पर ज्यादातर ऐसा ही होता है कि ओह, आप तो हाउसवाइफ हैं। नहीं…, वो जो इतनी सारी जिंदगियां बन रही हैं, पति की, बच्चे की, सास-ससुर की, उन सबकी जरूरतों की जिम्मेदारी वह औरत उठाती हैं और बहुत दिल से उठाती है। मैंने अपनी मां को देखा है कि उन्होंने कितनी कुर्बानियां की हैं, पर कभी कुछ कहा नहीं, तो मुझे लगता है कि उन होममेकर्स को और ज्यादा महत्व मिलना चाहिए। मुझे हमेशा यह चीज परेशान करती थी कि अगर कोई लेडी वर्किंग ना हो तो क्या घर में उसकी इज्जत होगी। मैं अभी वर्किंग विमन की बात नहीं कर रही हूं, उनकी भी जिंदगी बहुत मुश्किल है। हम औरतें बहुत सारे रोल एक साथ निभाती हैं और उम्मीद की जाती है कि हम सबमें परफेक्ट हों, मगर हम भी इंसान हैं, हमारे भी इमोशन हैं, इसलिए मुझे लगता है कि औरतों की तरफ थोड़ा और संवेदनशील होने की जरूरत है।

क्या होममेकर्स काे वह महत्व ना मिलना भी कहीं न कहीं एक वजह है कि आप मदरहुड के बाद भी लगातार काम में सक्रिय हैं?

नहीं, मैं इस तरह से नहीं सोचती। मैं सबको उसी इज्जत से देखती हूं। आप काम कर रही हैं, तो आपकी मेरे मन में बहुत इज्जत है, लेकिन अगर आपको लगता है कि मुझे घर पर रहकर एक अलग तरह से जिंदगी बितानी है या मेरी ज्यादा जरूरत घर पर है। मेरे लिए काम-घर के बीच बैलेंस बना पाना संभव नहीं है तो मैं घर की जिम्मेदारी संभालती हूं, तो मैं भी मैं आपकी और ज्यादा इज्जत करूंगी। मतलब, आपकी जो भी चॉइस है, मेरे लिए आप पूजनीय हैं।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें