अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कितना बड़ा है रिलायंस में यह फेरबदल

Share

मृत्युंजय राय
दुनिया के 9वें सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का कारोबारी साम्राज्य रिटेल से लेकर टेलिकॉम और ऑयल रिफाइनिंग तक फैला हुआ है। पिछले मंडे को उन्होंने रिलायंस इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) का चेयरमैन पद छोड़ दिया, जिस पर अब उनके बड़े बेटे आकाश बैठेंगे। इसे रिलांयस ग्रुप में उत्तराधिकार योजना की शुरुआत माना जा रहा है। यह आगे क्या शक्ल लेगी, इसका पक्का पता नहीं है, लेकिन कुछ संकेत जरूर मिले हैं।

फैसले की क्या है अहमियत
रिलायंस ग्रुप में हुआ यह बदलाव देश के लिए भी मायने रखता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतीय शेयर बाजार और इकॉनमी का अहम स्तंभ है। आइए, देखते हैं कैसेः

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16.29 लाख करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2022 में देश के 147.36 लाख करोड़ रुपये के जीडीपी का 11 पर्सेंट है।
  • फॉर्च्यून 500 कंपनियों की लिस्ट में 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज 155वें नंबर पर थी।
  • कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 67 हजार करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज में वित्त वर्ष 2022 में 2.46 लाख लोग काम कर रहे थे।
  • वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 1.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स दिया।

यानी रिलायंस में किसी भी बदलाव का सरकार की आमदनी और देश की इकॉनमी पर असर होगा। इसलिए कंपनी में भविष्य में लीडरशिप क्या शक्ल लेती है, उसकी काफी अहमियत है।

मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी (फोटोः PTI)

सक्सेशन प्लान की जरूरत क्यों पड़ी
पिता धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद मुकेश अंबानी का छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद लंबा चला था। धीरूभाई ने अपने जीते जी कारोबार का बंटवारा नहीं किया था। शायद, मुकेश अपने बच्चों के बीच वैसा विवाद नहीं देखना चाहते। इसलिए उन्होंने उत्तराधिकार योजना को लागू करना शुरू कर दिया है। इस पर तफसील से नजर डालने से पहले यह जानना जरूरी है कि कंपनी के अहम बिजनेस क्या हैं?

तीन बड़े बिजनेस
रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्त वर्ष 2022 में कुल आमदनी 7.93 लाख करोड़ रही। यह कंपनी अपने आप में एक बिजनेस एंपायर है, जिसके तीन अहम हिस्से हैं।

  • इनमें सबसे बड़े तेल और केमिकल बिजनेस से आमदनी 5 लाख करोड़ रही और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 58 हजार करोड़ से ज्यादा।
  • इसके बाद रिटेल बिजनेस से पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी करीब 2 लाख करोड़ रही, जिसमें 27 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई।
  • रिटेल बिजनेस का मुनाफा भी 29 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 7,055 करोड़ रुपये हो गया।
  • रिलायंस जियो प्लैटफॉर्म्स की आमदनी वित्त वर्ष 2022 में 11 फीसदी बढ़कर 1 लाख करोड़ से अधिक हो गई
  • कंपनी का मुनाफा 23.6 फीसदी बढ़कर साढ़े 15 हजार करोड़ के करीब जा पहुंचा

क्या है असल वैल्यूएशन
रिलायंस के पूरे बिजनेस एंपायर की शेयर बाजार अभी करीब साढ़े 16 लाख करोड़ रुपये कीमत लगा रहा है, जो कम है। अगर कंपनी के तीनों बिजनेस अलग होते हैं और डिजिटल के साथ रिटेल बिजनेस को मार्केट में लिस्ट कराया जाता है तो यह रकम कहीं अधिक होगी।

  • पिछले साल अप्रैल में ग्रे मार्केट में रिलायंस रिटेल की वैल्यू 7 लाख 90 हजार करोड़ रुपये को पार कर चुकी थी। उसके बाद के एक साल में कंपनी का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा है।
  • इसी तरह रिलायंस जियो प्लैटफॉर्म्स में कंपनी ने दो साल पहले पांच निवेशकों को हिस्सेदारी 51 लाख 36 हजार करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर बेची थी।

इन बिजनेस की असल वैल्यू भले ही अधिक हो, लेकिन यह कीमत तभी लगेगी जब ये अलग-अलग शेयर बाजार में लिस्ट हों। यह भी कहा जा रहा है कि आगे चलकर रिलायंस ग्रुप के अलग-अलग बिजनेस एक होल्डिंग कंपनी के अंदर आ जाएंगे। होल्डिंग कंपनी वाले मॉडल में मार्केट अलग-अलग बिजनेस की पूरी वैल्यू नहीं देता।

रिलायंस की फ्यूचर लीडरशिप
आइए, अब एक-एक करके आपको आकाश, ईशा और अनंत के बैकग्राउंड और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताते हैं। सक्सेशन प्लान में कंपनी का डिजिटल बिजनेस शायद आकाश को मिले। वह 2016 में जियो के लॉन्च होने से पहले उससे जुड़े हैं। इससे दो साल पहले 22 साल की उम्र में ही उन्हें कंपनी के बोर्ड में शामिल कर लिया गया था। कहते हैं कि 2020 में जब जियो में गूगल और फेसबुक ने निवेश किया तो उसके पीछे भी आकाश का ही दिमाग था।

आकाश की जुड़वां बहन ईशा आगे रिटेल बिजनेस संभाल सकती हैं। रिलायंस ग्रुप ने 2016 में ई-कॉमर्स बिजनेस में कदम रखा तो उसका श्रेय अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से पढ़ीं और कंसल्टिंग कंपनी मैकिंजी में काम कर चुकीं ईशा को ही जाता है।

मुकेश अंबानी के बच्चों में सबसे छोटे 27 साल के अनंत हैं। उन्होंने भी अपने बड़े भाई आकाश अंबानी की तरह अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। माना जा रहा है कि अनंत को कंपनी के एनर्जी बिजनेस की जिम्मेदारी मिलेगी। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि यह बिजनेस बहुत बड़ा है। अभी इसी बिजनेस से कंपनी को सबसे अधिक आमदनी और मुनाफा होता है। इसलिए शायद उन्हें अकेले इसकी पूरी कमान न मिले।

सवाल यह है कि अगर उत्तराधिकार योजना पर अमल शुरू हो गया है तो यह पूरा कब तक होगा? अभी जो संकेत मिल रहे हैं, उन्हें देखकर लगता है कि इसमें कुछ साल का वक्त लग सकता है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें