इंदौर
इंदौर में चंदन नगर और छत्रीपुरा थाने घेराव किया गया। इसके अलावा खजराना, बड़वाली चौकी सहित कई थाना क्षेत्रों में चक्का जाम भी किया गया। बुधवार दोपहर मुस्लिम समुदाय के युवा बड़ी संख्या में पहले चंदन नगर थाने पहुंचे। यहां धर्म विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने कहा कि ये मामला छत्रीपुरा थाने में आता है। इसलिए वहीं जाएं, तब मुस्लिम युवकों का एक दल छत्रीपुरा थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने अज्ञात युवक पर धारा 505 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम शाहरुख खान की मूवी पठान के विरोध प्रदर्शन के बाद शुरू हुआ। बुधवार को इंदौर में फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कस्तूर टॉकीज में बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान भीड़ में से किसी ने धर्म विरोधी नारेबाजी की। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम युवक चंदन नगर थाने पहुंचे। वे नारेबाजी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
चंदन नगर पुलिस ने कहा छत्रीपुरा थाने जाइये
चंदन नगर थाने पर प्रदर्शन करने के लिए पार्षद रफीक खान, सरफराज अंसारी सहित बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल यानी कस्तूर सिनेमा चंदन नगर में नहीं छत्रीपुरा में आता है। इसलिए युवाओं से कहा गया कि वे छत्रीपुरा थाने जाएं। वहीं कार्रवाई होगी। पुलिस की समझाइश के बाद मुस्लिम युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल छत्रीपुरा थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से आवेदन लिया है।
विवाद करने वालों ने लगाए नारे, हमें बदनाम करने की साजिश
इस मामले में बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि उनका विरोध शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर है। बजरंग दल या हमारे किसी भी कार्यकर्ता ने किसी धर्म को लेकर नारेबाजी नहीं की है। हमारे बीच किसी जिहादी मानसिकता वाले ने आकर नारे लगाए और वीडियो बनाकर वायरल किया। नारेबाजी करने वाला सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना चाहता है।
क्या है धारा 505
भारतीय दंड विधान (भादवि) की धारा 505 के मुताबिक विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से झूठ फैलाना या प्रचारित करने सहित विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना पैदा करने के इरादे से झूठा बयान, अफवाह आदि फैलाने जैसी घटनाएं शामिल हैं।
सजा
तीन वर्ष कारावास, या आर्थिक दण्ड, या दोनों। यह अपराध गैर-जमानती है। लेकिन फिर भी कोर्ट विचार के बाद जमानत दे सकती है।
भोपाल-इंदौर में फिल्म पठान के शो कैंसिल:हिंदूवादी संगठनों ने किया सिनेमाघरों में हनुमान चालीसा का पाठ; ग्वालियर में चक्काजाम
शाहरुख खान स्टारर पठान का रिलीज के साथ ही मध्यप्रदेश में जमकर विरोध हो रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने भोपाल के सिनेमाघरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिनेमाघरों में शो कैंसिल कर दिए गए। इंदौर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में शो कैंसिल करना पड़ा। दर्शकों को लौटा दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए सभी सिनेमाघरों में सुरक्षा इंतजाम करने की बात कही है। उधर, ग्वालियर में भी इसका विरोध हो रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। शो चलने नहीं दिया।

हिंदू वादी संगठनों ने इंदौर के सिनेमाघरों के बाहर सुबह से ही पहरा दे दिया था। उन्होंने दर्शकों को भी लौटा दिया।
पठान फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है। इंदौर में बुधवार को कई सिनेमाघरों में इसकी ओपनिंग होना था। इसके पहले हिंदूवादियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने हम कस्तूर सिनेमाघर धार रोड पर प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही कई सिनेमाघरों में भी विरोध करने की बात सामने आ रही है। विरोध के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जहां-जहां विरोध हो रहा है, वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। जबलपुर के समदड़िया मॉल में भी मूवी का एक शो कैंसल कर दिया गया।
थिएटर में रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई पठान:मध्य प्रदेश-बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में विरोध, फर्स्ट शो के बाद 300 स्क्रीन और बढ़ाए
शाहरुख खान की फिल्म पठान बुधवार को देशभर की 5200 स्क्रीन पर रिलीज हुई। कहीं इस फिल्म को सपोर्ट मिल रहा है तो कहीं इसका विरोध चल रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के चलते पहला शो रद्द कर दिया गया है। वहीं राजधानी भोपाल में भी पठान के खिलाफ सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार और यूपी में कई जगह पठान के पोस्टर फाड़े गए।

इस विरोध के बावजूद फर्स्ट शो हुआ तो 300 स्क्रीन बढ़ानी पड़ी यानी अब देश में ये फिल्म 5500 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है।
थिएटर में रिलीज से एक दिन पहले पठान ऑनलाइन लीक हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की पायरेटेड कॉपी Filmyzilla और Filmy4wap पर मिल रही है। फिल्म मेकर्स ने फैंस से सिनेमा घरों में फिल्म देखने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि थिएटर्स में फिल्म की वीडियोग्राफी ना करें और ना ही इसे किसी के साथ शेयर करें।