विंध्य प्रीमियर लीग का सेमीफाइनल मुकाबला हैदराबाद एवं पंजाब के बीच खेला गया। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 105 रन बनाए। चंदन ने 29 बॉल में 26 रन बनाए। पंजाब की तरफ से मदन शुक्ला 3 राहुल ने तीन मनीष ने दो विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी पंजाब की टीम मात्र 97 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज मोहम्मद सुल्तान ने संघर्ष करते हुए 40 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद टीम के हितेश को मैन आफ द मैच के पुरस्कार स्वरूप ₹5000 एवं मोमेंटो प्रदान किया गया आज अतिथि रूप में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी जी के साथ धर्मेंद्र मिश्रा जी एसडीएम, मानवेंद्र सिंह जी तहसीलदार, समाजसेवी विश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया, अंबालाल पटेल, सतविंदर सिंह सरना, अरुण सिन्हा जी, हरभजन जीआदि अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। आयोजन समिति एन टी एफ सी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रविवार शाम फाइनल मैच खेला जाएगा शानदार लेजर शो का आयोजन भी होगा
You may also like
जहरीले कचरे को हटाने के बाद भारत सरकार पर पीआर स्टंट का आरोप
Share दिल्ली में हन्ना एलिस-पीटरसन भोपाल में विश्व की सबसे घातक औद्योगिक आपदाओं में से एक के चालीस वर्ष बाद , अंततः उस स्थान से सैकड़ों टन विषाक्त अपशिष्ट को हटाने के लिए सफाई अभियान शुरू हो गया है।हालांकि, स्थानीय...
6 min read
*जिन्हें यूनियन कार्बाइड का रासायनिक अपशिष्ट, हानिकारक नहीं लग रहा है, उन्हें जिम्मेदार घोषित कर दिया जाए*
Share *(राजेन्द्र के. गुप्ता /सात्विक गुप्ता )* *पूर्व में हुई इतनी विकराल और भयावह घटना से भी सबक नहीं लिया !!!**भविष्य में दुष्परिणाम सामने आए तो, प्रकृति जिम्मेदार अफसरों और अनुमति देने वालो को भी दंडित करेगी**यूनियन...
2 min read
कुमेड़ी में आइएसबीटी बनकर तैयार,इन रूटों पर फर्राटा भरेंगी 1400 नई बसें
Share दौर शहर से बसों को बाहर करने के लिए कुमेड़ी में आइएसबीटी बनकर तैयार हो गया है। आइडीए अब इसके संचालन को लेकर रेवेन्यू मॉडल तैयार कर रहा है। दिल्ली की कंपनी सर्वे करके इसे तैयार करेगी, जिसके आधार पर संचालन के लिए...
3 min read