इन्दौर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियार सम्बंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवं उसमे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा दिये गए है उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री भगवत सिंह विरदे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्रीमती नीलम कनोज के निर्देशन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था । जिन्होने आज दिनांक 13.01.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर सूचना कि तस्दीक करते हमराही बल कि मदद से आरोपी*असलम उर्फ भय्यू पिता मुंसी साह उम्र 23 साल निवासी फतेहाबाद बाजार थाना गौतमपुरा जिला इंदौर* को पकड़ा जिसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं उसके अन्दर लोड एक जिन्दा कारतूस जप्त किया गया।आरोपी से पूछताछ पर उसने साथी शहनवाज पिता साजिद निवासी पिपली चौक गौतमपुरा द्वारा हथियार बुलवाना बताया जिसकी तलाश जारी है तथा आरोपी असलम से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर उनि दीपक कुमार बघेल, सउनि जयेन्द्र नायक, आरक्षक रमेश गुर्जर दीपेंद्र,रोबी,अमित, आदित्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।