अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर में गीता भवन से भंवरकुआं तक पानी-पानी:BRTS और एबी रोड डूबे

Share

इंदौर

इंदौर में शनिवार दोपहर फिर बादल बरस पड़े। कई इलाकों में तेज बारिश हुई। खासकर पश्चिमी क्षेत्र के इलाके भीगते रहे। गीता भवन चौराहे से भंवरकुआं चौराहे सहित कई चौराहों पर घुटने-घुटने पानी भर गया है। इससे ट्रेफिक प्रभावित होता रहा।

इससे पहले, शुक्रवार रात को भी करीब डेढ़ घंटे अच्छी बारिश हुई। इस दौरान करीब आधा इंच बारिश हुई। एक दिन पहले भी 3 इंच बारिश हुई थी। शहर में 36 घंटे में साढ़े तीन इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सीजन में अब तक कुल 19 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। एरोड्रम स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक शाम 5.30 बजे तक 32.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

इधर, निगम कंट्रोल रूम के अनुसार इस दौरान कहीं भी पानी भरने या किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है जबकि हकीकत यह है कि कई सड़कें पानी में डूबी रहीं। कॉलोनियों में भी पानी घुसा है।गीता भवन चौराहे पर शनिवार दोपहर भारी बारिश के बाद लबालब हुई सड़क।

शुक्रवार रात को बारिश के दौरान बीआरटीएस का दृश्य।

शुक्रवार रात को बारिश के दौरान बीआरटीएस का दृश्य।

शहर में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी, नॉार्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी है। इसके अलावा साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून टर्फ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर और ओडिशा से होते हुए गुजर रही है। वहीं, पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। दक्षिण मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है। इन सभी कारणों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

तालाबों का जल स्तर बढ़ा

तेज बारिश के चलते तालाबों का जल स्तर खासा बढ़ गया है। यशवंत सागर की क्षमता 19 फीट है। शुक्रवार तक उसका लेवल 18.3 फीट होने से एक गेट खोल दिया गया था। अन्य तालाबों का जल स्तर भी रोज बढ़ रहा है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें