लखनऊ । पारिवारिक एकता संगोष्ठी द्वारा वैश्विक न्यायपूर्ण व्यवस्था बनाने का संकल्प पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट एवं हरि कमल दर्पण साप्ताहिक के द्वारा आज लखनऊ में लिया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर तथा सभी धर्मों के अवतारों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा फूल मालायें पहनाकर मुख्य अतिथि लखनऊ हाई कोर्ट के एडवोकेट गिरिजा शंकर पाल ने किया। प्रदीपजी ने उन्हें संसद में वोटरशिप पुस्तक सादर भेंट की। मुख्य अतिथि एडवोकेट गिरिजा शंकर पाल ने कहा कि विश्व में बढ़ती अशान्ति व तनाव की परिस्थितियों के संदर्भ में मेरा सभी वल्र्ड लीडर्स तथा विश्ववासियों से अपील है कि वे आगे आकर पारिवारिक एकता, जय जगत, विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सार्वभौमिक विचारों द्वारा वैश्विक लोकतांत्रिक व्यवस्था (विश्व संसद) का गठन समय रहते शीघ्र करके युग धर्म निभाये। विश्व की वर्तमान विषम परिस्थितियों को देखते हुए विश्व संसद, विश्व सरकार एवं प्रभावशाली विश्व न्यायालय का गठन अब अनिवार्य आवश्यकता है। पाल वल्र्ड टाइम्स इस दिशा में पारिवारिक एकता व वसुधा को कुटुम्ब बनाने के प्रयासों द्वारा वैश्विक न्यायपूर्ण व्यवस्था का गठन का सराहनीय कार्य कर रहा है। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में धरती पर आध्यात्मिक साम्राज्य की स्थापना का मानव जाति का अन्तिम लक्ष्य पूर्ण होगा।
इस अवसर पर पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के एडिटर इन चीफ प्रदीप जी पाल ने कहा कि मैं अपने विश्व के सबसे बड़े विद्यालय सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ में सेवा करने के अपने लगभग 42 वर्षों के शैक्षिक अनुभव के आधार पर पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके द्वारा विश्व को बदला जा सकता है। 21वीं सदी का विश्व वसुधा को कुटुम्ब बनाने के व्यापक रूप में विस्तार चाहता है। आगे उन्हांेने कहा कि मनुष्य द्वारा की जाने वाली सभी सम्भव सेवाओं में सबसे श्रेष्ठ सेवा है – बच्चों की शिक्षा, उनका चरित्र निर्माण तथा उनमें सर्व धर्म समभाव का ईश्वरीय ज्ञान उत्पन्न करना। सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश/दिल्ली के युवा समाज सेवी मनोज पाल ने बताया कि हम वर्तमान में पहले चरण में गड़रिया समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्तों जोड़ने का कार्य भी पूरे मनोयोग से कर रहे हैं।
पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से भी इस दिशा में हम निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं। वर्तमान में हमने आॅन लाइन दो हजार से अधिक बायोडाटा तथा फोटो पहले चरण में गड़रिया समाज के संकलित किये हैं। इन बायोडाटा को आॅन लाइन अपने मोबाइल, लेप टाॅप या कम्प्यूटर में देखने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। संगोष्ठी को वरिष्ठ समाजसेवी युवा श्री आदित्य धनगर तथा युवा बृजेश सिंह बघेल, भिण्ड, मध्य प्रदेश ने भी अने विचारों द्वारा परिवारों के टूटने तथा बिखरने को इस युग की सबसे बड़ी समस्या बताया। परिवार ही समाज की सबसे छोटी सशक्त इकाई है। परिवारिक एकता से ही सारी वसुधा को कुटुम्ब बनाने का स्वप्न साकार होगा। पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट की सह-संचालिका श्रीमती उमाजी पाल ने अन्त में संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। सभी को पारिवारिक एकता पम्पलेट-पुस्तक, मोहन धारा दैनिक तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक की प्रतियां सादर भेंट की गयी। इस गोष्ठी का प्रेरणादायी वीडियो बनाकर देश भर में शेयर किया गया।